रिषदीय स्कूलों के 57581 बच्चों को नहीं मिली किताब

जागरण संवाददाता उन्नाव बुनियादी शिक्षा को मजबूती देने की सारी कोशिशें जिले में फेल है। य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 05:17 PM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 05:17 PM (IST)
रिषदीय स्कूलों के  57581 बच्चों को नहीं मिली किताब
रिषदीय स्कूलों के 57581 बच्चों को नहीं मिली किताब

जागरण संवाददाता, उन्नाव: बुनियादी शिक्षा को मजबूती देने की सारी कोशिशें जिले में फेल है। यही वजह है कि मई 2020 में किताबों की उपलब्धता होते हुए 57581 बच्चों को अभी तक पुस्तकें नहीं मिल सकी हैं। 3137 परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत 261728 बच्चों के लिए 1851332 किताबें शासन स्तर से उपलब्ध कराई गई थी। कोरोना काल को देखते हुए शत प्रतिशत किताबों का वितरण जुलाई में ही होना था। इसके लिए मुख्यालय से लेकर ब्लाक स्तर पर शिक्षाधिकारियों को सजग किया गया लेकिन सरकार की मंशा यहां अधूरी रह गई। शत-प्रतिशत कार्यवाही न करते हुए 1444038 किताबों का वितरण 204147 बच्चों में किया गया। सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने बीएसए प्रदीप कुमार पांडेय और जिला समन्वयक (पाठ्य पुस्तक) शशि प्रभा से इस बाबत जवाब मांगा है।

chat bot
आपका साथी