बंद होंगे जिले के 44 ईंट भट्ठे, भेजी गई नोटिस

जागरण संवाददाता उन्नाव जिले में संचालित करीब दो सैकड़ा से अधिक ईंट भट्ठों में से 44 ऐसे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:09 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:09 PM (IST)
बंद होंगे जिले के 44 ईंट भट्ठे, भेजी गई नोटिस
बंद होंगे जिले के 44 ईंट भट्ठे, भेजी गई नोटिस

जागरण संवाददाता, उन्नाव : जिले में संचालित करीब दो सैकड़ा से अधिक ईंट भट्ठों में से 44 ऐसे हैं जो प्रदूषण विभाग के मानकों को पूरा नहीं कर रहे हैं। इससे उन्हें विभाग ने सहमति पत्र जारी न करते हुए नोटिस भेजी है। ऐसे में उन पर बंदी की तलवार लटकती दिख रही है। साथ ही कई अन्य भी विभाग के निशाने पर हैं।

बता दें कि इन दिनों जिले में करीब दो सैकड़ा से अधिक ईंट भट्ठा संचालित हैं। जिन्हें संचालन के लिये यूपी प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय से ईसी (इनवायरमेंट क्लियरेंस) के साथ सहमति पत्र भी जारी किया जाता है। बीते दिनों प्रदेश सरकार ने विभागीय मानकों को पूरा न करने वाले करीब 21 हजार ईट भट्ठों की सूची जारी थी। जिसमें जिले के करीब 44 भट्ठे भी शामिल थे। अब मुख्यालय से आए आदेश के बाद क्षेत्रीय कार्यालय ने उन भट्ठा संचालकों को नोटिस जारी की है। जिसमें उन्हें समय रहते ईसी और सहमति पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही कहा है कि अगर वे नोटिस की समयावधि में यह प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ बंदी आदेश जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इन भट्ठों की चिमनियों में कार्बन उत्सर्जन की मात्रा भी मानकों से अधिक है। आरओ यूपीपीसीबी विमल कुमार ने बताया कि भट्ठा संचालकों को नोटिस भेजी गई है। आगे बंदी की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी