367 स्वस्थ, छह की मौत और 288 नए पॉजिटिव

जागरण संवाददाता उन्नाव कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमितों के साथ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 08:30 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 08:30 PM (IST)
367 स्वस्थ, छह की मौत और 288 नए पॉजिटिव
367 स्वस्थ, छह की मौत और 288 नए पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, उन्नाव : कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमितों के साथ ही मौतों का ग्राफ भी तेजी के साथ बढ़ा है। शुक्रवार को कोरोना से सरस्वती मेडिकल कॉलेज में पांच और एक की जिला अस्पताल आइसोलेशन यूनिट में मौत हो गई। वहीं एक डॉक्टर और कोरोना से जिले में शुक्रवार को पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि, डॉक्टर व नौ स्वास्थ्य कर्मी और एक बैंक कर्मचारी समेत 288 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सुखद बात यह है कि जितने संक्रमित हुए हैं उससे अधिक स्वस्थ भी हो रहे हैं। शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों में 367 स्वस्थ हुए हैं।

सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल आइसोलेशन यूनिट में गांधीनगर निवासी 64 वर्षीय वृद्ध और सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती सुमेरपुर ब्लॉक के भगवंतनगर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग, शुक्लागंज मिश्रा कालोनी निवासी 75 वर्षीय वृद्धा, सिकंदरपुर सरोसी के रऊकरना निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, लखनऊ के इंद्रप्रस्थ स्टेट निवासी 75 वर्षीय वृद्धा और बीघापुर के मगरायर निवासी 72 वर्षीय महिला की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जो 288 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनमें कोविड कंट्रोल रूम के एक डॉक्टर, हसनगंज, सफीपुर, बिछिया,औरास, हिलौली, मौरावां व असोहा स्वास्थ्य केंद्र के नौ स्वास्थ्य कर्मी, उन्नाव मेडिकल सेंटर का एक कर्मी, सुमेरपुर में बैंक कर्मी को कोरोना से संक्रमित पाया गया। उन्होंने बताया कि उन्नाव शहर में 57, सिकंदरपुर करण में 28, हसनगंज में 35, नवाबगंज में 11, पुरवा में 17, सफीपुर में 11, मियागंज में 2, असोहा में 9, सरोसी में 45, सुमेरपुर में 17, हिलौली में 17, बिछिया में 14, फतेहपुर चौरासी 11, बीघापुर 2, बांगरमऊ में 2, गंजमुरादाबाद में एक और शुक्लागंज में नौ लोग संक्रमित पाए गए हैं।

.........

- सीएमओ ने बताया कि अब तक जिले में 5,11,807 लोगों की कोविड जांच कराई गई है। जिनमें अब तक 9672 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, जबकि 173 लोगों की मौत हुई। उन्होंने बताया कि अबतक संक्रमितों में 6686 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब 2816 सक्रिय केस हैं।

----

कोरोना संक्रमितों ने 367 और हुए स्वस्थ

- शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव केस से अधिक संख्या स्वस्थ होने वालों की रही। आज 367 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए। जिसमें होम आइसोलेशन के 312 और 55 लोग कोविड हॉस्पिटल के शामिल हैं।

..........

कंटेनमेंट की कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति

- कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद कंटेनमेंट की कार्रवाई में खानापूर्ति की जा रही है। बैरीकेडिग और सफाई एवं सैनिटाइजेशन कराने के बजाया जिस क्षेत्र में संक्रमित मिल रहे हैं वहां बैनर टांग कर कंटेनमेंट जोन होने की जानकारी दी जा रही है।

-----------------

शहर----उन्नाव :

नए केस : 288

स्वस्थ : 367

मृत्यु : 06

कुल एक्टिव : 2816

chat bot
आपका साथी