एआइजी स्टांप व डीआइओएस सहित 36 अनुपस्थित

जागरण संवाददाता उन्नाव कार्यालय मनमर्जी से आने वाले 76 अधिकारी व कर्मचारी सोमवार को एक दिन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 05:41 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:55 PM (IST)
एआइजी स्टांप व डीआइओएस सहित 36 अनुपस्थित
एआइजी स्टांप व डीआइओएस सहित 36 अनुपस्थित

जागरण संवाददाता, उन्नाव: कार्यालय मनमर्जी से आने वाले 76 अधिकारी व कर्मचारी सोमवार को एक दिन की वेतन कटौती से अभी उबरे नहीं थे कि ठीक दूसरे दिन फिर से वेतन कटौती का नंबर आ गया। सीडीओ के निरीक्षण बाद मंगलवार को डीएम ने भी विभागों में औचक छापेमारी की। इस दौरान एआइजी स्टांप, डीआइओएस सहित विभिन्न कार्यालयों के 36 कर्मचारी भी अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने सभी का एक दिन का वेतन काटने हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही अनुपस्थित कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश भी डीएम ने दिए हैं।

डीएम रवींद्र कुमार ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उप निबंधक, सहायक महा निरीक्षक निबंधन, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकीय वन प्रभाग के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। अनुपस्थित पाये गये कर्मी कार्यालय प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकीय वन प्रभाग की प्रभा वरिष्ठ सहायक वन, कार्यालय सहायक महा निरीक्षक निबंधन के प्रकाश चंद्र गुप्ता एआइजी स्टांप, कार्यालय उप निबंधक के विकास गौतम सब रजिस्ट्रार, सैय्यद मसरूर हसन रिजवी सीआर, राजकुमार लिपिक, प्रमोद कुमार दीक्षित निबंधन लिपिक, धर्मराज चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित रहे। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक में डीआइओएस राकेश कुमार, उमेश चन्द्र मिश्रा लेखाकार, संजय कुमार प्रधान सहायक, निर्मल प्रकाश श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक, राजेश कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक, नीरज कुमार सिंह वरिष्ठ सहायक कार्यालय वित्त एवं लेखा अधिकारी के राजेंद्र कुमार वित एवं लेखाधिकारी, अखिलेश मिश्रा सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी, प्रदीप कुमार निगम लेखाकार, प्रेमा मोरारी लेखाकार, कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के रामबाबू वरिष्ठ सहायक, नवनीत शुक्ला वरिष्ठ सहायक, सूर्यपाल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, इरशाद अहमद खां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, मोहित श्रीवास्तव चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, विवेक कुमार मिश्रा वरिष्ठ सहायक (परिषद कार्यालय), सर्वेश कुमार वरिष्ठ सहायक, परिषद कार्यालय अनुपस्थित पाये गये।

-----------------

एसडीएम के निरीक्षण में 47 कर्मचारी मिले अनुपस्थित

पुरवा : एसडीएम के औचक निरीक्षण के दौरान विभिन्न कार्यालयों में 47 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिस पर डीएम को रिपोर्ट भेजी गई है। मंगलवार सुबह एसडीएम राजेश चौरसिया के ब्लॉक निरीक्षण में एडीओ पंचायत शिवओम, गजेंद्र सिंह एडीओ आइएसबी, राजेन्द्र कुमार एडीओ समाज कल्याण, सूर्यनाथ जेई जलनिगम, जयप्रकाश जेई आरईडी समेत अन्य 29 कर्मचारी अनुपस्थिति मिले। जबकि, नगर पंचायत में ईओ केएन पाठक सहित एक सफाई कर्मी अनुपस्थिति मिले। वहीं सीएचसी में ब्लाक कमेटी प्रोसेसर मैनेजर इशहाक अली सहित सात कर्मी अनुपस्थिति मिले। राजकीय बीज भंडार में तीन कर्मचारी गायब मिले। बाल पुष्टाहार विभाग में सभी गायब मिले व उपस्थिति पंजिका भी नदारद मिली। निरीक्षण में कुल 47 कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं।

chat bot
आपका साथी