329 स्वस्थ, चार की मौत और 473 नए पॉजिटिव

जागरण संवाददाता उन्नाव कोरोना का कहर लगातार पांव पसार रहा है। कोरोना की चपेट में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 08:14 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 08:14 PM (IST)
329 स्वस्थ, चार की मौत और 473 नए पॉजिटिव
329 स्वस्थ, चार की मौत और 473 नए पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, उन्नाव : कोरोना का कहर लगातार पांव पसार रहा है। कोरोना की चपेट में बड़ी संख्या में ब्लाक और स्वास्थ्य कर्मी भी आ रहे हैं। रविवार को जिले में चलाए गए कोविड जांच अभियान और आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए सैंपलों की जो रिपोर्ट आई, उसे मिलाकर जिले में कोरोना से 473 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि चार की मौत हो गई। वहीं 329 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इनमें सबसे अधिक संख्या होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना को परास्त करने वालों की है।

रविवार को जो 473 कोरोना संक्रमित मिले हैं, उनमें सीओ बांगरमऊ व उनका गनर, पुलिस क्लब में रहने वाले दो जवान, मौरावां में एक डॉक्टर व उसका पुत्र, गंजमुरादाबाद में चार, हिलौली बांगरमऊ और सरोसी स्वास्थ्य केंद्र का एक-एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है। बांगरमऊ के बलाक कर्मचरियों में 12 लोग, बांगरमऊ में पंचायत चुनाव लड़ने वाले चार प्रत्याशी, पुरवा में सात व अन्य ब्लॉक के छह एजेंट कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि रविवार को सरस्वती मेडिकल कॉलेज में सफीपुर निवासी 64 वर्षीय वृद्ध, दरोगा बाग निवासी 66 वर्षीय वृद्धा, शहर के खजुरिया बाग निवासी 48 वर्षीय युवक और शुक्लागंज निवासी एक युवक की कोरोना से मौत हो गई। सीएमओ ने बताया कि रविवार को जिले में 2706 लोगों ने एंटीजन किट से जांच कराई। जिसमें 42 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। जबकि आरटीपीसीआर जांच में 430 और ट्रू नाट से एक युवक संक्रमित मिला। संक्रमितों में सिकंदरपुर कर्ण के 42, नवाबगंज में 34, पुरवा में 26, सफीपुर में 3, मियागंज में 4, असोहा में 7, बीघापुर में 3, औरास 3, सुमेरपुर में 7, हिलौली में 54, हसनगंज में 49, बांगरमऊ में 42, बिछिया में 15, गंजमुरादाबाद में 12, शहर उन्नाव में 115, शुक्लागंज में 50 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 10,556 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें 7,193 स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना से 183 की मौत हो चुकी हे अब जिले में कोरोना के 3180 सक्रिय केस हैं।

-------

होम आइसोलेशन में 313 स्वस्थ

कोरोना संक्रमितों में 329 लोग रविवार को कोरोना को हराने में कामयाब रहे हें। कोरोना से स्वस्थ होने वालों सरस्वती मेडिकल कालेज से 10, होम आइसोलेशन से 313, अन्य कोविड हॉस्पिटल से छह लोग स्वस्थ हुए हैं।

chat bot
आपका साथी