305 स्वस्थ, चार की मौत और 313 मिले पॉजिटिव

जागरण संवाददाता उन्नाव कोरोना का कहर लगातार जारी है। गुरुवार को भी कोरोना संक्रमित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:46 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:46 PM (IST)
305 स्वस्थ, चार की मौत और 313 मिले पॉजिटिव
305 स्वस्थ, चार की मौत और 313 मिले पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, उन्नाव : कोरोना का कहर लगातार जारी है। गुरुवार को भी कोरोना संक्रमितों में चार की मौत हो गई, जबकि 313 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लेकिन सुखद पहलू यह है कि पहले से संक्रमित चल रहे 305 कोविड पॉजिटिव मरीज कोरोना को परास्त कर स्वस्थ हुए हैं। सीएमओ ने बताया कि कोरोना से दिवंगतों में नगर पालिका का एक संविदा सफाई कर्मी, हसनगंज ब्लाक क्षेत्र के गांव हसनापुर निवासी एक ग्रामप्रधान भी शामिल है। कोविड पॉजिटिव मिले मरीजों में अस्थाई जेल के दो बंदी, सात हेल्थ वर्कर और हसनगंज कोतवाली का एक पुलिस जवान भी शामिल है।

सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि गुरुवार को सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती हसनगंज के साल्हेमऊ निवासी एक पत्रकार की 60 वर्षीय मां, माखी के पूरा निवासी 45 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। हसनगंज के हसनापुर निवासी एक ग्राम प्रधान की लखनऊ के एक अस्पताल में उपचार दौरान मौत हो गई। जबकि उन्नाव शहर के पश्चिम खेड़ा निवासी नगर पालिका के संविदा सफाई कर्मी ने बुधवार रात दम तोड़ दिया। संविदा कर्मी के छोटे भाई ने बताया कि बुधवार दोपहर अचानक हालत बिगड़ी, काशीराम कालोनी जांच केंद्र में जांच कराई तो रिपेार्ट पॉजिटिव आई। होमआइसोलेशन के दौरान सायं अचानक मृत्यु हो गई। वहीं दिवंगत प्रधान का लखनऊ में इलाज चल रहा था। सीएमओ डॉ. आशुतोष ने बताया कि गुरुवार को 2768 लोगों की कोविड जांच कराई गई। जिसमें एंटीजन जांच में 25, ट्रूनॉट से जांच में एक और आरटीपीसीआर जांच में 287 लोग संक्रमित पाए गए। जिसमें शहर उन्नाव में 75, सफीपुर में 46, पुरवा 37, बीघापुर में 22, शुक्लागंज में 16, फतेहपुर चौरासी में 13, बिछिया में 9, बांगरमऊ में 14, हसनगंज में 20, हिलौली में एक, सुमेरपुर में सात, औरास में 9, सरोसी में 11, मियागंज में 14, नवाबगंज में 2, सिकन्दरपुर करण में 11 और गंजमुरादाबाद में एक लोग संक्रमित मिले हैं। सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक 530717 की जांच कराई गई, जिसमें 11602 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब तक 8793 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जिले में अब 2620 एक्टिव केस रह गए हैं।

.........

होम आइसोलेशन में 299 लोग हुए स्वस्थ

- गुरुवार को 305 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए। स्वस्थ होने वालों में होम आइसोलेशन में रहे 299 लोग शामिल हैं।

.............

2998 सैंपल की रिपेार्ट का इंतजार

- कोविड मरीजों की हालत गंभीर होने में जांच रिपेार्ट में आ रही देरी भी एक कारण माना जा रहा है। आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए सैंपल में अभी 2998 की रिपोर्ट नहीं आई है।

chat bot
आपका साथी