आरोग्य स्वास्थ्य मेले में मिले 2,955 मरीज

जागरण संवाददाता उन्नाव 42 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:50 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:50 PM (IST)
आरोग्य स्वास्थ्य मेले में मिले 2,955 मरीज
आरोग्य स्वास्थ्य मेले में मिले 2,955 मरीज

जागरण संवाददाता, उन्नाव : 42 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। सदर विधायक पंकज गुप्ता व सीएमओ डा. सत्यप्रकाश ने शुक्लागंज से आरोग्य स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य मेले में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 2955 मरीज आए जिनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। मरीजों में 18 को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जबकि, 80 बुखार पीड़ित मरीजों की डेंगू और मलेरिया की जांच की गई।

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 140 डाक्टर और 460 पैरामेडिकल कर्मी लगाए गए थे। जिन्होंने मरीजों का पंजीकरण कर स्वास्थ्य परीक्षण किया। आरोग्य स्वास्थ्य मेला में 2955 रोगियों को उपचारित किया गया, जिसमें 1319 पुरुष, 1186 महिलाएं एवं 450 बच्चे शामिल रहे। मेले में आने वालों में कोविड हेल्प डेस्क पर 1717 व्यक्तियों की स्क्रीनिग की गई। 728 की एंटीजन किट से कोविड जांच की गई जिसमें कोई पाजिटिव नहीं है। आरोग्य मेले में 136 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। स्वास्थ्य मेले में भी बुखार के मरीज भी पहुंचे। 80 गंभीर बुखार पीड़ितों की डेंगू और मलेरिया की जांच के बाद दवा दी गई। वहीं गंभीर मरीजों में आठ को मेडिकल, आठ को नेत्र आपरेशन और दो को सर्जरी के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। बरीखेड़ा में विधायक बंबालाल दिवाकर ने मेले का शुभारंभ किया। आरोग्य स्वास्थ्य मेला का एसीएमओ डा. अर्जुन सिंह, डा. नरेंद्र सिंह, डा. ललित कुमार, डा. आरके गौतम, डा. जेआर सिंह, डिप्टी सीएमओ डा.विवेक गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव, स्वास्थ्य शिक्षा सूचनाधिकारी लालबहादुर यादव आदि ने भ्रमण कर स्वास्थ्य मेला का पर्यवेक्षण कर व्यवस्था देखी।

----

किस बीमारी के कितने मरीज मिले

आरोग्य स्वास्थ्य मेले में नौ संदिग्ध टी बी रोगी, 58 एनीमिया, 61 हाइपर टेंशन, 33 डायबिटीज, 416 स्किन, 343 गैस्ट्रो, एएनसी के 91 रोगी चिन्हित किए गए जिनका उपचार किया गया।

----

इन स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचे अफसर

ब्लाक हिलौली के न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य मवई व भवानीगंज, चमरौली , ब्योली इस्लामाबाद ,जोगीकोट, आशायस, औरास के दिपवल, जगदीशपुर , कंजौरा , हसनगंज के खानपुर सुरौली, कटरा दीवानखेड़ा, मेहरवान खेड़ा व सथनी, पुरवा के चमियानी, गढ़ाकोला ,पासाखेड़ा, बरीखेड़ा, सकहन राजपूतान और रूपपुर चंदेला का सीएचसी एवं पीएचसी प्रभारियों ने निरीक्षण किया। तजिला मलेरिया अधिकारी आरसी यादव ने लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाव की जानकारी दी।

------

एलोपैथिक संग दी गई आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवा

स्वास्थ्य मेले में एलोपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने भी स्टाल लगाकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी। 136 आयुष्मान कार्ड बने, 20 बच्चे मिले कुपोषित

आरोग्य स्वास्थ्य मेले में डाक्टरों द्वारा किए गए स्वास्थ्य परीक्षण में 20 बच्चे कुपोषित मिले जिन्हें एनआरसी भेजा गया है जबकि 136 के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए गए।

chat bot
आपका साथी