अनुपस्थित मिले 24 कर्मचारी, सीडीओ ने रोका वेतन

जागरण संवाददाता, उन्नाव : बीते कुछ दिनों के बीच गुरुवार को यह तीसरी बार है, जबकि मुख्य विकास अधिकारी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 08:07 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 08:07 PM (IST)
अनुपस्थित मिले 24 कर्मचारी, सीडीओ ने रोका वेतन
अनुपस्थित मिले 24 कर्मचारी, सीडीओ ने रोका वेतन

जागरण संवाददाता, उन्नाव : बीते कुछ दिनों के बीच गुरुवार को यह तीसरी बार है, जबकि मुख्य विकास अधिकारी को एक दर्जन विभागों के कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने पहली और दूसरी बार के निरीक्षण में अनुपस्थित कर्मियों की हिदायत दी थी। कहा था कि गैरहाजिरी की पुनरावृत्ति पर वेतन रोकने के साथ ही गंभीर कार्रवाई होगी। हालांकि उच्चाधिकारी की इस हिदायत का मातहतों पर कोई असर नहीं पड़ा और पूर्व के निरीक्षणों को एक पखवाड़ा ही बीता और 12 विभागों के 24 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सभी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण के साथ विभागीय कार्रवाई के निर्देश सीडीओ ने दिए हैं।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेश कुमार प्रजापति ने सुबह 10 बजे से औचक निरीक्षण शुरू किया। इस दौरान जिला नगरीय विकास अभिकरण से लिपिक शैलेंद्र दुबे और सीएलटीएस प्रतीक गुप्ता, कौशल विकास मिशन के एमआईएस प्रबंधक पवन कुमार, बीएसए के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से लेखाकार बसंत कुमार, जिला समाज कल्याण कार्यालय से नितिन सिंह और कंचन देवी सोनी अनुपस्थित मिले। वहीं, जिला विकास अधिकारी कार्यालय से प्रधान सहायक संजय कुमार श्रीवास्तव और वरिष्ठ सहायक सुनीता गौड़, एनआरएलएम से प्रदीप कुमार, अशोक कुमार, शिखा मिश्रा व शादाब खान, बीएसए कार्यालय से वरिष्ठ सहायक राधेश्याम, चतुर्थ श्रेणी गुरुप्रसाद, राजकुमार व जागेश्व गैरहाजिर मिले। पशुपालन विभाग से कनिष्ठ लिपिक मोहम्मद नाजिम खां, डीआईओएस कार्यालय से लेखाकर उमेश चंद्र मिश्र, वरिष्ठ सहायक बुद्ध सागर अवस्थी, विक्रम बहादुर सिंह, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण से अन्वेषक तकनीकी सहायक, बाबू सिंह पाल, वरिष्ठ सहायक अंजुमन आरा और कम्प्यूटर प्रोग्रामर राजेंद्र कुमार के अलावा आरईएस से वरिष्ठ सहायक चेतना अनुपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी