400 लीटर कच्ची बरामद कर 20 क्विंटल लहन व पांच भट्ठियां कीं नष्ट

जागरण संवाददाता उन्नाव आबकारी अधिकारी ने अपने नेतृत्व में जिले के पुरवा बीघापुर सदर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 04:59 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 04:59 PM (IST)
400 लीटर कच्ची बरामद कर 20 क्विंटल लहन व पांच भट्ठियां कीं नष्ट
400 लीटर कच्ची बरामद कर 20 क्विंटल लहन व पांच भट्ठियां कीं नष्ट

जागरण संवाददाता, उन्नाव : आबकारी अधिकारी ने अपने नेतृत्व में जिले के पुरवा, बीघापुर, सदर व सफीपुर क्षेत्रों में अवैध व कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी की गई। इसमें 2000 किलो महुआ लहन व पांच शराब की भट्ठियों को नष्ट किया गया। इस दौरान करीब 400 लीटर कच्ची शराब व एक बाइक बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह ने रविवार सुबह करीब पांच बचे आबकारी निरीक्षक पुरवा राजेश प्रताप सिंह व बीघापुर प्रदीप कुमार मौर्य और मौरावां थाना के दारोगा वीरेंद्र सिंह के साथ मौरावां क्षेत्र के गांव असरेंदा के कई घरों, जंगल व सई नदी किनारे दबिश दी। नदी किनारे से करीब 400 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए श्रीमती पत्नी प्रकाश व भोंदा पत्नी स्वर्गीय रामचंद्र निवासी असरेंदा को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। वहीं मौके से मिला 1400 किलो महुआ लहन नष्ट किया गया। वही भट्ठी के पास से एक बाइक को भी सीज किया गया। इसके अलावा टीम ने सदर, हसनगंज, सफीपुर आदि क्षेत्रों में भी छापेमारी की। जहां से करीब 600 किलो महुआ लहन व पांच शराब की भट्ठियों को भी नष्ट किया गया।

chat bot
आपका साथी