20 बीएलओ मिले अनुपस्थित, वेतन रोका

संवाद सहयोगी पुरवा मंगलवार को मतदाता सूची पुनिरीक्षण के तहत एसडीएम राजेश चौरसिया ने तह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 08:21 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 08:21 PM (IST)
20 बीएलओ मिले अनुपस्थित, वेतन रोका
20 बीएलओ मिले अनुपस्थित, वेतन रोका

संवाद सहयोगी, पुरवा : मंगलवार को मतदाता सूची पुनिरीक्षण के तहत एसडीएम राजेश चौरसिया ने तहसील में बीएलओ से चार चरणों में समीक्षा की। इसमें 80 वर्ष से ऊपर व दिव्यांग मतदाताओं की सूची बनाने के निर्देश दिए। बैठक में 20 बीएलओ अनुपस्थित पाए जाने पर एसडीएम ने वेतन रोकने के लिए डीएम को रिपोर्ट प्रेषित की है।

विधानसभा क्षेत्र के 440 बूथों में बीएलओ तैनात हैं। इसमें 72 बूथ सदर तहसील क्षेत्र में हैं। इन दिनों नाम बढ़ाने व घटाने व संशोधन करने का काम चल रहा है। नौ अगस्त से 30 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान के लिए एसडीएम राजेश चौरसिया ने समीक्षा की। इसमें घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करने, शौचालय, पानी, रैंप, बिजली, छाया आदि बिदुओं को लेकर भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट मांगी गई है। एसडीएम ने सभी बीएलओ की गरुण एप व वीएचए एप के डाउनलोड प्रक्रिया को देखा। इसमें निर्वाचन का 60 प्रतिशत कार्य होना पाया। वहीं 34 नए बूथ बनाने के लिए आयोग को रिपोर्ट भेजी गई है। इस दौरान 20 बीएलओ अनुपस्थिति पाए जाने पर एसडीएम राजेश चौरसिया ने नाराजगी प्रकट करते हुए सभी का वेतन रोकने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र लिख डीएम को रिपोर्ट भेजी है।

chat bot
आपका साथी