रिजर्व सहित 162 कार्मिक कराएंगे मतदान

जागरण संवाददाता उन्नाव प्रधान पदों प्रत्याशियों की मृत्यु के कारण 11 ग्राम पंचायतों के चुनाव क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 04:41 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 04:41 PM (IST)
रिजर्व सहित 162 कार्मिक कराएंगे मतदान
रिजर्व सहित 162 कार्मिक कराएंगे मतदान

जागरण संवाददाता, उन्नाव: प्रधान पदों प्रत्याशियों की मृत्यु के कारण 11 ग्राम पंचायतों के चुनाव कराने के लिए प्रशासन को 132 मतदान कार्मिकों की आवश्यकता होगी। जिसके लिए तैयारी पूरी हो गई है। प्रशासन ने कर्मियों की कमी को पूरा करने के लिए 20 फीसद रिजर्व कार्मिंकों का भी प्रबंध किया है। चुनाव के लिए 162 कार्मिकों को मतदान ड्यूटी में लगाया जाएगा।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 1040 प्रधान पदों के सापेक्ष प्रत्याशियों की मृत्यु के कारण 11 ग्राम पंचायतों के चुनाव रद हो गए थे। जिसके बाद आयोग ने संबंधित पदों पर चुनाव के लिए नौ मई को मतदान और 11 मई को मतगणना की कवायद के निर्देश दिए हैं। 30 अप्रैल को नामांकन व एक मई को चुनाव चिह्न आवंटित करते हुए संबंधित प्रत्याशियों को प्रचार का मौका दिया जा चुका है। वहीं प्रशासन ने चुनाव के लिए 33 पोलिग बूथ बनाए हैं। जहां मतदान के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी की जा रही हैं। छह ब्लाकों में बिछिया चार, बीघापुर दो, हिलौली एक, सिकंदरपुर कर्ण एक, सफीपुर में दो व फतेहपुर चौरासी की एक ग्राम पंचायत में प्रधानी पद पर चुनाव होगा। जहां बनाए गए पोलिग बूथ पर प्रत्येक में चार मतदान कार्मिक तैनात किए जाएंगे। जिसमें पीठासीन, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान कार्मिक वोटिग करवाएंगे।

chat bot
आपका साथी