एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ समेत 15 कर्मी मिले अनुपस्थित

जागरण संवाददाता उन्नाव डीएम रवींद्र कुमार के निर्देश पर मंगलवार को नगर मजिस्ट्रेट ने सी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:33 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:58 PM (IST)
एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ समेत 15 कर्मी मिले अनुपस्थित
एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ समेत 15 कर्मी मिले अनुपस्थित

जागरण संवाददाता, उन्नाव : डीएम रवींद्र कुमार के निर्देश पर मंगलवार को नगर मजिस्ट्रेट ने सीएमओ कार्यालय और जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सीएमओ कार्यालय में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्यचिकित्साधिकारी व लिपिकों समेत 15 अन्य स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। लेकिन जिला अस्पताल में सभी डॉक्टर व कर्मचारी उपस्थित मिले।

डीएम के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल पूर्वाह्न लगभग 11 बजे सीएमओ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सीएमओ की कुर्सी संभाल उपस्थिति रजिस्टर मंगाकर चेक किया। जिसमें अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों में डॉ.अर्जुन सिंह सारंगा, डॉ. तन्मय कक्कड़, डॉ. आरके गौतम, जेआर सिंह, डिप्टी सीएमओ विवेक गुप्ता, ललित कुमार , यूसी सचान के अलावा लिपिक और अन्य कर्मचारी मिलाकर 15 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया डॉ. गौतम ने विभागीय कार्य से लखनऊ निदेशालय जाने की जानकारी दी। इसके बाद नगर मजिस्ट्रेट जिला अस्पताल पहुंचे यहां सीएमएस डॉ. बीबी भट्ट से उपस्थित रजिस्टर लेकर चेक किया, लेकिन कोई अनुपस्थित नहीं मिला। नगर मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट पर डीएम ने स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है।

..........

12 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी मिले गैर हाजिर

पाटन : जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम दयाशंकर पाठक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर पहुंचे, निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों का उपस्थित रजिस्टर का निरीक्षण किया। जिसमें महिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ममता मिश्रा, डॉ. अंजना यादव, स्टाफ नर्स आरपी पाल व सरोज, डॉ बीपी सिंह, अनिल दिवाकर, राजेश कुमार एलडीसी ,कंप्यूटर ऑपरेटर आकांक्षा, राज कुमार सोनकर, अरविद कुमार श्रीवास्तव वार्ड ब्वाय और गौरव चौधरी बीपीएम, शैलेंद्र बहादुर सिंह, बीसीपीएम अनुपस्थित मिले।

chat bot
आपका साथी