व्यक्तित्व विकास के लिए विवेकानंद का विचार जरूरी

सभी विकास खंडों व शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रमआयोजित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 12:24 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 12:24 AM (IST)
व्यक्तित्व विकास के लिए विवेकानंद का विचार जरूरी
व्यक्तित्व विकास के लिए विवेकानंद का विचार जरूरी

सुलतानपुर : युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती मंगलवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह के साथ मनाई गई। लोगों ने कार्यक्रम आयोजित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा संदेश यात्रा निकाली गई। पंत स्टेडियम से शुरू हुई यह यात्रा हैनीमैन चौराहे, बस स्टेशन, तिकोनिया पार्क में पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा में डॉ रमाशंकर मिश्र, कामदेश्वर, डॉ. संतोष, हिमांशु मालवीय, अजय जायसवाल, शिवम दूबे आदि मौजूद रहे। भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति की ओर से जयंती का आयोजन रामराजी बालिका विद्यालय में किया गया। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद, हरीकृष्ण पांडेय आदि मौजूद रहे। दोस्तपुर संसू के अनुसार जंयती पर आयोजित कार्यक्रम में राम बहाल यादव,अशोक कुमार यादव, जगदीशप्रसाद, एरावती शर्मा, संजय सिंह आदि मौजूद रहे। विदेश्वरीगंज संसू के अनुसार धनपतगंज क्षेत्र संजय नगर में मां शारदा प्रतिष्ठान पर जयंती के कार्यक्रम में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर राम प्रवेश मिश्र, बलराम, जमुना पांडेय आदि मौजूद रहे। कादीपुर संसू के अनुसार सरस्वती विद्या मंदिर में छात्र छात्राओं ने सामूहिक सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य रवींद्र मोहन मिश्रा, सत्यशील पांडेय व नेशनल इंटर कॉलेज में हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ केडी सिंह, राजकुमार, अजय बहादुर सिंह ने विचार व्यक्त किए। तुलसीदास महाविद्यालय में सौरभ त्रिपाठी, डॉ जीतेंद्र तिवारी, पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी ने माल्यार्पण किया। मोतिगरपुर संसू के अनुसार क्षेत्र के शाहपुर लपटा स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। विनय प्रजापति की अगुवाई में हुए इस आयोजन में अनिल मिश्र, कुलदीप सिंह, कोमल बाबा आदि मौजूद रहे। राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एमपी सिंह की अध्यक्षता में संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. अभय सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा आदर्श हैं। उन्होंने भारतीय संस्कृति और शिक्षा को पूरी दुनिया में फैलाकर विश्व बंधुत्व का संदेश दिया था। कार्यक्रम में डॉ. विवेक सिंह, डॉ. हीरालाल यादव, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. अभिषेक सिंह व रामलाल समेत आदि लोग मौजूद रहे।

सम्मानित किए गए खिलाड़ी :

पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित युवा दिवस में सम्मान प्राप्त करने वालों में अनन्या सिंह, जानसी सिंह, साक्षी सिंह, आस्था पांडेय, रानी पांडेय, संजना निषाद, नैना सोनी, हरिओम यादव, भानु प्रकाश बारी, राणा प्रताप यादव, प्रशिक्षक व वॉलीबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी वेद प्रकाश उपाध्याय चैंपियन शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी