ग्राम पंचायत की फिर होगी जांच

गौरीगंज ग्राम पंचायत के विकास में अनियमितता की गई है। शिकायत पर डीएम ने दो अधिकारी क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 10:43 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:07 AM (IST)
ग्राम पंचायत की फिर होगी जांच
ग्राम पंचायत की फिर होगी जांच

गौरीगंज : ग्राम पंचायत के विकास में अनियमितता की गई है। शिकायत पर डीएम ने दो अधिकारी की टीम गठित कर जांच का आदेश दिया। इससे पहले हुई जांच में ग्राम प्रधान व सचिव को अभिलेख सहित बुलाया गया था। उनके न आने पर दोबारा जांच के आदेश दिए गए हैं।

संग्रामपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत पुन्नपुर निवासी बद्री प्रसाद सोनी, दिनेश सिंह व फूलचंद्र की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी व सहायक अभियंता लघु सिंचाई को जांच का जिम्मा सौंपा था। जांच टीम गांव पहुंची। बुलाने के बाद भी ग्राम प्रधान व सचिव अभिलेख के साथ उपस्थित नहीं हुए। इस पर ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस अमेठी में फिर शिकायत किया है। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने दो अधिकारियों को फिर से जांच करने का आदेश दिया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा ने पत्र जारी कर जांच के समय ग्राम प्रधान व सचिव को अभिलेख सहित उपस्थित होने का आदेश दिया है।

chat bot
आपका साथी