पिछले साल की अपेक्षा घटे साढ़े छह हजार बोर्ड परीक्षार्थी

चालू सत्र में होने वाली माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि छह अक्टूबर निर्धारित की गई थी। बाद में इसे बढ़ाकर 16 अक्टूबर तक कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 12:34 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 12:34 AM (IST)
पिछले साल की अपेक्षा घटे साढ़े छह हजार बोर्ड परीक्षार्थी
पिछले साल की अपेक्षा घटे साढ़े छह हजार बोर्ड परीक्षार्थी

सुलतानपुर : माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2021-22 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए अब तक 72,818 छात्र-छात्राओं द्वारा पंजीकरण कराया जा चुका है। यह संख्या पिछले साल की अपेक्षा साढ़े छह हजार कम है। हालांकि अभी भी सौ रुपये के विलंब शुल्क के साथ फार्म भरे जा रहे हैं। इससे परीक्षार्थियों की संख्या में कुछ इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है।

चालू सत्र में होने वाली माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि छह अक्टूबर निर्धारित की गई थी। बाद में इसे बढ़ाकर 16 अक्टूबर तक कर दिया गया। शासन के निर्देश पर विलंब शुल्क के साथ 19 अक्टूबर तक फार्म स्वीकार किए गए। वंचित छात्रों को सहूलियत दिए जाने के उद्देश्य से एक बार फिर से विलंब शुल्क के साथ 31 अक्टूबर तक फार्म भरने की छूट दी गई है। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए अभी तक जिले में कुल 72,818 छात्र-छात्राओं द्वारा शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया जा चुका है।

परीक्षा प्रभारी शिवकुमार सिंह ने बताया कि दसवीं की कक्षा में 20,929 बालक व 19,207 बालिका समेत 40,136 परीक्षार्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया है। 12वीं में 15,735 बालक व 16,945 बालिकाओं द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया। पिछले साल यानि शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए के 79,369 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया था, जिसमें 22,647 बालक व 20,540 बालिकाएं समेत हाईस्कूल के 43,187 परीक्षार्थी शामिल थे। हाईस्कूल के व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं की संख्या भी 237 थी। 12वीं में कुल 35,061 परीक्षार्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया था, जिनमें 17,494 बालक व 17,567 बालिकाएं थीं। 12वीं में ही व्यक्तिगत के 884 अभ्यर्थी शामिल थे। पिछले साल की अपेक्षाकृत इस बार 6,551 परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आई है। नौंवीं कक्षा के लिए 23,745 बालक व 23,054 बालिका समेत 46,800 व 11वीं के लिए 19,408 बालक व 19,434 बालिका समेत कुल 38,542 छात्र-छात्राओं की ओर से पंजीकरण कराने में दिलचस्पी दिखाई गई है।

chat bot
आपका साथी