भ्रष्टाचार की जांच करने बीएसए दफ्तर पहुंची विजिलेंस टीम

जून 2019 में हुए भ्रष्टाचार के संबंध में चार लिपिकों से हुई पूछताछ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:40 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:40 PM (IST)
भ्रष्टाचार की जांच करने बीएसए दफ्तर पहुंची विजिलेंस टीम
भ्रष्टाचार की जांच करने बीएसए दफ्तर पहुंची विजिलेंस टीम

सुलतानपुर: तत्कालीन बीएसए कौस्तुभ कुमार के समय मान्यता, नियुक्ति में हुए भ्रष्टाचार मामले में चल रही जांच के संबंध में गुरुवार को फैजाबाद मंडल से पहुंची विजिलेंस टीम ने बीएसए दफ्तर पहुंचकर जांच पड़ताल की। टीम ने इस दौरान वरिष्ठ लिपिकों व पटल सहायकों से भी पूछताछ की। इस दौरान करीब एक घंटे तक विभाग में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

पिछले साल 24 जून को एडी बेसिक रवींद्र कुमार सिंह व तत्कालीन सीडीओ मधुसूदन हुल्गी ने बीएसए दफ्तर में छापेमारी कर अहम दस्तावेज जब्त किए थे। जिसके बाद बीएसए को निलंबित कर उनके खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया। इसकी जांच तत्कालीन सीओ श्याम देव को सौंपी गई थी। जांच में कौस्तुभ के करीबी स्टेनोग्राफर जेपी तिवारी की विद्यालयों की मान्यता, सहायता प्राप्त स्कूलों में नियुक्ति में भी संलिप्तता पाई गई। जिसके बाद उसे निलंबित कर स्टेनोग्राफर लाल बहादुर को चार्ज दिया गया। विजिलेंस टीम ने लिपिक सत्यदेव पांडेय, करुणा शंकर व पटल सहायक अविनाश यादव से पूछताछ कर महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। मान्यता पटल के प्रभारी रहे अजय कुमार सिंह की नियुक्ति की भी जांच पड़ताल की गई। प्रभारी बीएसए रवींद्र कुमार वर्मा ने विजिलेंस जांच की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी