लाखों की कीमत का कछुआ जब्त, तीन लोग गिरफ्तार

????- 17 ?????? 2 ??????? ???? ????? ?? ?? ???????? ?????????? ?????? (?????????) ??????? ????? ?? ??????? ????? ???? ?? ??? ???? ??????? ?? ???????? ???? ??? ???? ??? ?? ????? ????? ?? ???? ?? 21 ???? ????? ??? ?? ???? ????? ?? ?????? ?? ???????? ?? ????? ?? ????? ??? ??? ???? ????? ???? ?? ?????????? ??????? ?? ???? ???? ?? ????? ??? ????? ???? ?? ?????? ????? ?? ??? ????? ?? ??? ?????? ??? ?? ?????? ??? ??? ???? ??? ???? ??? ????? ???? ???? ?? ?????? ?????????????? ?? ?????? ???? ?????? ???? ????? ???? ????? ?? ???? ?? ???? ????? ???? ????? ????? ?????? ?? ????? ?? ??????? ?????? ??? ??????

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:07 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:21 AM (IST)
लाखों की कीमत का कछुआ जब्त, तीन लोग गिरफ्तार
लाखों की कीमत का कछुआ जब्त, तीन लोग गिरफ्तार

सुलतानपुर : कोतवाली देहात की बाबूगंज पुलिस चौकी ने तीन कछुआ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लाखों रुपये की कीमत के 21 कछुए बरामद किए गए हैं। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने कछुओं को गोमती नदी में छोड़ दिया।

चौकी के पुलिसकर्मी गुरुवार की सुबह गश्त पर निकले थे। सूचना मिली कि सिचाई विभाग के डाक बंगले के पास रामगंज नहर के किनारे कुछ लोग बोरे में कछुआ लिए मौजूद हैं। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने महेशुआ गांव निवासी शंकर कुमार, अनिल कुमार और हुदा को दबोच लिया। एसआइ सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तस्करों को जेल भेज दिया गया। पूछताछ में पता चला कि ये सभी तालाबों से कछुओं को पकड़कर पश्चिम बंगाल भेजते थे। बुधवार को भी स्थानीय रेलवे जंक्शन ने करीब डेढ़ क्विटल कछुओं के साथ राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने अमेठी जिले के जगदीशपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत गांधी नगर निवासी जब्ती देवी पत्नी छब्बे को गिरफ्तार किया था। वह कपड़ों में लपेटकर तस्करी के लिए कोलकाता ले जा रही थी।

बंगाल में है कछुओं की अच्छी मांग :

गिरफ्त में आई महिला ने पुलिस को बताया कि वह जगदीशपुर क्षेत्र के मछुआरों से 300 से 500 रुपये प्रति पीस के हिसाब से कछुए खरीदती है। इसके बाद वह इन्हें ट्रेन से पश्चिम बंगाल ले जाती है। जहां 1500 रुपये प्रति किलो के दाम से कछुओं को बेच देती है। इसके पहले भी स्थानीय जंक्शन पर दर्जनों बार कछुओं को बरामद किया जा चुका है। जीआरपी प्रभारी संजय यादव ने बताया कि हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, हिमगिरि एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस समेत कोलकाता जाने वाली ट्रेनों से तस्कर कछुओं की तस्करी करते हैं। प्रजातियों के आधार पर भी कछुओं की कीमत का निर्धारण होता है।

अमेठी क्षेत्र से ज्यादा आते हैं कछुए

अमेठी के जायस, सालोन, फुरसतगंज, जगदीशपुर, इन्हौंना के तराई व झील क्षेत्र में कछुए बहुतायत पाए जाते हैं। आसपास बसे लोग इनका शिकार करते हैं। जिन्हें मामूली भाव पर तस्करों के हाथ बेच दिया जाता है। जिन्हें, ट्रेन, बस आदि से चोरी-छिपे पश्चिम बंगाल पहुंचा दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी