आ गई ठंड, नहीं आया स्वेटर

?? ???? ?? ???? ????? ??????? ?? ?????? ?? ??? ?????????? ?????? ?? ??????? ????????? ?????? ????? ?? ????? ???????? ???? ????? ?? ?? ??? ??? ????? ?? ???????? ??? ?? ????? ?????? ????? ?? ??? ?? ??? ??? ??????? ?? ??????? ?? ?? ??????

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 12:05 AM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 12:05 AM (IST)
आ गई ठंड, नहीं आया स्वेटर
आ गई ठंड, नहीं आया स्वेटर

संसू, सुलतानपुर : जिले के करीब दो हजार बेसिक स्कूलों के बच्चों के लिए सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत निश्शुल्क स्वेटर वितरण की योजना मूर्तरूप नहीं ग्रहण कर पा रही है। सरकार ने अपेक्षित रकम भी बेसिक शिक्षा महकमे को भेज दी है। तीस अक्टूबर तक डेटलाइन तय थी स्वेटर वितरण की, लेकिन नवंबर भी बीत रहा है। हालात ये हैं कि अधिकांश स्कूलों में छात्र-छात्राओं को स्वेटर का वितरण नहीं किया जा सका है। सरकारी रकम लालफीताशाही के गड़बड़झाले में फंसकर कोषागार में ही पड़ी हुई है। स्कूल प्रबंध समिति (एसएमसी) के खातों में ये रकम अभी हस्तांतरित भी नहीं हो सकी है।

जिले में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की तादाद 2300 के लगभग है। इनमें दो लाख 19 हजार 178 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। प्रति अदद 200 रुपये की दर से चार करोड़ 38 लाख 35 हजार 645 रुपये की धनराशि शासन ने सर्वशिक्षा अभियान की जिला परियोजना इकाई को उपलब्ध कराई। बाकायदा राज्य परियोजना निदेशक की ओर से फरमान आया कि स्कूल प्रबंध समितियों के जरिए स्वेटर की खरीद कर प्रत्येक बच्चों को तीस अक्टूबर तक उपलब्ध कराए। बावजूद इसके अभी तक स्वेटर की रकम एसएमसी तक नहीं पहुंच सकी। अभी तक महज 25 फीसद विद्यालय ऐसे हैं, जिनमें बच्चों को स्वेटर मिल पाया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय व प्रवक्ता निजाम खान कहते हैं कि पैसा खाते में न आने से प्रबंध समितियां भी बेबस हैं।

-शासनादेश वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है। मौखिक रूप से भी एसएमसी को धनराशि हस्तांतरित करने के बारे में जानकारी जिम्मेदार अधिकारी को दी गई है।

-उपेंद्र ¨सह, प्रभारी स्वेटर वितरण, सर्वशिक्षा अभियान

chat bot
आपका साथी