सीएचसी में अधीक्षक, चार डाक्टरों समेत नौ स्वास्थ्य कर्मी गैर हाजिर

कोविड वार्ड में मिली गंदगी मौजूद कर्मियों का उपस्थिति रजिस्टर से किया मिलान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 12:18 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 12:18 AM (IST)
सीएचसी में अधीक्षक, चार डाक्टरों समेत नौ स्वास्थ्य कर्मी गैर हाजिर
सीएचसी में अधीक्षक, चार डाक्टरों समेत नौ स्वास्थ्य कर्मी गैर हाजिर

सीतापुर : सीएचसी में मंगलवार को महोली एसडीएम पंकज राठौर के निरीक्षण में कुल 24 कर्मियों में अधीक्षक समेत नौ स्वास्थ्य कर्मी गैर हाजिर पाए गए हैं। एसडीएम ने उपस्थिति रजिस्टर की फोटोकापी भी करा ली है। यह फोटोकापी उन्होंने संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई के लिए डीएम व सीएमओ को उपलब्ध कराने की बात कही है। अस्पताल के नए व पुराने भवन के कोविड वार्ड का मुआयना किया। इसमें कुल 60 बेड मिले हैं। इन वार्डों में गंदगी पाई गई। मौके पर मिले डा. अवनीश कुमार व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आनंद यादव को एसडीएम ने कोविड वार्डों की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने कोविड वैक्सीनेशन स्थल का भी मुआयना किया। देखा वहां एएनएम सीनू देवी व नीलम और फार्मासिस्ट अवनीश कुमार टीकाकरण में लगे थे। एसडीएम के पूछने पर एएनएम सीनू देवी ने बताया कि 19 लोगों का टीकाकरण किया गया है। फिर एसडीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों की हाजिरी रजिस्टर की जांच काउंटर पर जाकर की। हाजिरी रजिस्टर में अंकित नाम और काउंटर पर मौजूद कर्मियों से मिलान किया। इसमें अधीक्षक डा. संजय श्रीवास्तव, डा. सर्वेश, डा. पूर्णिक पटेल, डा. विवेक कुमार, डा. प्रीती वर्मा, पर्यवेक्षक अरुण कुमार शुक्ल, फार्मासिस्ट विकास कुमार, वार्ड ब्वाय रोहित व श्याम प्रकाश कुल नौ लोग गैर हाजिर मिले।

लेबर रूम में भर्ती महिलाओं को देखने वाला नहीं

एसडीएम पंकज राठौर ने सीएचसी का प्रसव रूम भी देखा। प्रसव रूम में भर्ती दो महिलाओं से स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में पूछताछ की। इन महिलाओं ने बताया, यहां कोई डाक्टर भी नहीं है। दिक्कत पर कोई कुछ सुनने वाला नहीं है। हालांकि स्टाफ नर्स इन महिलाओं की सेवा में लगी थी। एसडीएम के साथ महोली सीएचसी अधीक्षक डा. इमरान अली भी थे।

chat bot
आपका साथी