आंधी-पानी के बीच रात भर गुल रही नगर की बिजली

शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:04 PM (IST)
आंधी-पानी के बीच रात भर गुल रही नगर की बिजली
आंधी-पानी के बीच रात भर गुल रही नगर की बिजली

सुलतानपुर : शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। हल्की बारिश में भी केबल व उपकरण फुंक जा रहे हैं। खामी दुरुस्त करने में घंटों का समय लग जाता है। खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है। बुधवार की रात तेज हवा बारिश के बीच गुल हुई बिजली पूरी रात नहीं आई, जिससे नगरवासियों को उमस भरी गर्मी में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सुबह करीब छह बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

सिविल लाइंस में डाकखाना सब स्टेशन से सप्लाई की जाती है। इस इलाके में ही दीवानी न्यायालय, फायर सर्विस स्टेशन, राजकीय बालिका इंटर कालेज, सिचाई विभाग कार्यालय, पीडब्ल्यूडी कार्यालय व ऑफिसर कॉलोनी, जीएन रोड, पारकींसगंज, कलेक्ट्रेट आदि इलाके आते हैं। इसी तरह ट्रांसपोर्ट नगर सब स्टेशन से पयागीपुर, नरायनपुर, बाबा पुरम, लक्ष्मणपुर आदि मुहल्ले तथा दरियापुर 132 केवीए से खैराबाद, शास्त्रीनगर, चौक, डिहवा, पियारेपट्टी, ओमनगर आदि मुहल्लों की आपूर्ति होती है। इन मुहल्लों में भी पूरी रात बिजली गुल रही। इस कटौती से पूरी रात लोगों को गर्मी व उमस के बीच समय गुजारना पड़ा। सबसे अधिक दिक्कत रोजेदारों को हुई। अलसुबह बिजली न आने से पानी की आपूर्ति भी ठप हो गई। उन्हें मजबूरी में हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ा। हाईटेंशन लाइन पर गिरा पेड़, ठप रहे फीडर, रोजेदारों को हुई दिक्कत।

----------------

पेड़ की डाल हाइटेंशन लाइन पर गिरने से आपूर्ति में बाधा आई। सही लोकेशन पता लगाने में काफी वक्त लगा। खामी का पता चलते ही उसकी मरम्म्त कर तुरंत आपूर्ति बहाल कर दी गई।

डीके सिन्हा, अधीक्षण अभियंता बिजली

chat bot
आपका साथी