पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता को धमकाने पहुंचे असलहाधारी

डीएम के निर्देश पर मौके पर पहुंचे सीडीओ और सीओ सिटी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 10:53 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 10:53 PM (IST)
पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता को धमकाने पहुंचे असलहाधारी
पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता को धमकाने पहुंचे असलहाधारी

सुलतानपुर: कोतवाली नगर के सिविल लाइन स्थित पीडब्ल्यूडी ऑफिस में अधिशासी अभियंता (प्रांतीय खंड) को धमकाने की नीयत से आधा दर्जन असलहाधारी दाखिल हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। वर्दीधारियों के पहुंचने के पहले ही बंदूकधारी फरार हो गए।

अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र अहिरवार ने बताया कि बुधवार की दोपहर वह ऑफिस में ही एक वीडियो कांफ्रेंसिग कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। इसी दौरान असलहों से लैस आधा दर्जन युवक ऑफिस में दाखिल हुए। इसकी तत्काल सूचना डीएम ऑफिस व पुलिस को दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम सी इंदुमती ने सीडीओ रमेश प्रसाद मिश्र को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। सीडीओ ने बताया कि जब वह सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ल व कोतवाल ओमवीर सिंह के साथ पीडब्ल्यूडी ऑफिस पहुंचे तब तक अराजकतत्व फरार हो चुके थे। चर्चा है कि आरोपित 20 मई को पड़े कादीपुर व जयसिंहपुर क्षेत्र के एक टेंडर के मामले में एक्सईएन को धमकाने पहुंचे थे, लेकिन विभाग इस बात से इन्कार कर रहा है। कोतवाल ओमवीर सिंह ने बताया कि आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी