पुलिस बल की मौजूदगी में हुई तालाबों की नीलामी

तहसील सभागार में दूसरे दिन भी मत्स्य पालन हेतु तालाबों के पट्टे की नीलामी की प्रक्रिया जारी रही। क्षेत्र के सबसे बड़े हड़ई का तालाब की नीलामी आपत्ति दर्ज कराने के चलते नहीं हो सकी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:12 PM (IST)
पुलिस बल की मौजूदगी में हुई तालाबों की नीलामी
पुलिस बल की मौजूदगी में हुई तालाबों की नीलामी

सुलतानपुर : तहसील सभागार में दूसरे दिन भी मत्स्य पालन हेतु तालाबों के पट्टे की नीलामी की प्रक्रिया जारी रही। क्षेत्र के सबसे बड़े हड़ई का तालाब की नीलामी आपत्ति दर्ज कराने के चलते नहीं हो सकी। इसके अतिरिक्त कुल 22 तालाबों की नीलामी अधिकारियों ने की। नायब तहसीलदार दीपांकर की अध्यक्षता में नीलामी बोली दोपहर बाद प्रारंभ हुई। जिसमें तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों के आवेदकों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मत्स्य पालन इंस्पेक्टर परवीन कुमार अंचल, रजिस्ट्रार कानूनगो अतुल कुमार पाल, कपिलदेव निषाद आदि लोग उपस्थित रहे। सुरक्षा के मद्देनजर जयसिंहपुर व मोतिगरपुर थाने की पुलिस तैनात रही।

chat bot
आपका साथी