आलू 40 तो टमाटर बिक रहा 80 रुपये किलो

-आढ़तियों ने डंप किया आलू प्रशासन बेपरवाह।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:09 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:09 PM (IST)
आलू 40 तो टमाटर बिक रहा 80 रुपये किलो
आलू 40 तो टमाटर बिक रहा 80 रुपये किलो

सुलतानपुर : हरी सब्जियों के बाद टमाटर, आलू और प्याज के बढ़ते दामों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बाजार में टमाटर 80 से 90 रुपये किलो तक पहुंच गया है तो वहीं, प्याज जो पिछले महीने तक 25 से 30 रुपये तक था, अब 40 से 45 रुपये किलो तक का मिल रहा है। सब्जियों का राजा आलू कहां भी 40-45 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

कोरोना संक्रमण के बीच सब्जियों के दाम नियंत्रण से बाहर हो गया हैं। पिछले एक महीने में सब्जियों के दाम में दोगुना से ज्यादा बढ़ोत्तरी होगी। ये हाल सिर्फ हरी सब्जियों का नहीं है। आलू-प्याज की कीमतों में भी भारी इजाफा हुआ है। आलू 40 रुपये बिक रहा है तो दूसरी सब्जियां परवल, बैगन भी 40 रुपये प्रति किलो से ऊपर ही मिल रही है। वहीं धनिया पत्ती 100 रुपये किलो बिक रही है। लहसुन भी 200 रुपये तक पहुंच गया है। नेनुआ 30 से 35 रुपये के भाव में बाजार में बिक रहा है। करैला, फूलगोभी भी 40 रुपये किलो है। शासन के निर्देश के बाद भी सब्जी विक्रेता आलू डंप कर मनमानी दर पर इसे दुकानों पर बेचते नजर आ रहे हैं । थोक विक्रेता से लेकर फुटकर विक्रेता तक आलू हो या अन्य सब्जी सभी मनमानी ढंग से ग्राहकों से दाम वसूल कर रहे हैं। इस संबंध में एसडीएम महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अगर गोदामों पर आलू डंप किया जा रहा है तो छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी