पीएम पेयजल योजना का सभी गांवों में होगा विस्तार- मेनका

इस योजना से गांव के 2000 परिवारों को निश्शुल्क शुद्ध पेयजल मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रामीण पेयजल योजना की सराहना करते हुए कहा कि इसी तरह से संसदीय क्षेत्र के सभी गांवों में इसका विस्तार होगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 12:09 AM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 12:09 AM (IST)
पीएम पेयजल योजना का सभी गांवों में होगा विस्तार- मेनका
पीएम पेयजल योजना का सभी गांवों में होगा विस्तार- मेनका

सुलतानपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुई। इसके उपरांत वलीपुर रतनपुर गांव में दो करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्रधानमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना से निर्मित पानी की टंकी का शुभारंभ किया।

इस योजना से गांव के 2000 परिवारों को निश्शुल्क शुद्ध पेयजल मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रामीण पेयजल योजना की सराहना करते हुए कहा कि इसी तरह से संसदीय क्षेत्र के सभी गांवों में इसका विस्तार होगा।

कूरेभार संसू के अनुसार ब्लॉक के बिठलपुर एवं फूलपुर सहित कई गांवों में उन्होंने जन चौपाल लगाई। कहा कि सांसद के रूप में नहीं मां के रूप में आप लोगों की सेवा करने हर 15 दिन में आती हूं। उन्होंने बताया कि जिले के 1100 में से अबतक 400 गांवों में जाकर लोगों से रूबरू हो चुकी हूं। सांसद धनपतगंज ब्लॉक के सेमरौना गांव में लगभग आठ लाख रुपये की लागत से मनरेगा से बने पार्क, सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया। महिला सशक्तिकरण के लिए गांव की महिला समूहों को 1500 बांस के पौधे वितरित किए। उन्होंने कहा बांस महिलाओं को आत्मनिर्भर व आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में बड़ा योगदान देगा। उन्होंने धनपतगंज एवं बंधुआकला थाना निर्माण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया और कहा कि पंचायत चुनाव से पूर्व अस्थाई रूप से थानों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पूर्व जिला महामंत्री शशिकांत पांडेय, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, विजय सिंह रघुवंशी, इंद्रदेव मिश्रा, संदीप पांडेय, बृजेश वर्मा, बंटी सिंह मौजूद रहे।

वहीं उत्तर प्रदेश के सह संगठन महामंत्री भवानी सिंह के जिला आगमन पर जिलाध्यक्ष डॉ. आरए. वर्मा की अगुआई में भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। सह संगठन महामंत्री संघ के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भाजपा नेता मणिभद्र सिंह के आवास पीडब्लूडी पर गए। यहां पर काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी, ओम प्रकाश पांडे बजरंगी, शशिभद्र सिंह, भूभद्र सिंह, अरूण द्विवेदी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी