लंबित पत्रावली निस्तारित न होने पर कराएं मुकदमा

जिला उद्योग बंधु की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 11:18 PM (IST)
लंबित पत्रावली निस्तारित न होने पर कराएं मुकदमा
लंबित पत्रावली निस्तारित न होने पर कराएं मुकदमा

सुलतानपुर : बैंकों के नकारात्मक रवैये से परेशान उद्यमियों ने शुक्रवार को उद्योग बंधु की बैठक में अपनी समस्याएं जिलाधिकारी को बताई। लोगों ने बताया कि उनकी पत्रावलियों पर बैंक के अधिकारी कोई निर्णय नहीं ले रहे हैं। लिहाजा उद्योग स्थापना को लेकर वह असमंजस में हैं। साथ ही उनका भविष्य भी धुंधला नजर आ रहा है। इस पर नाराज जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने उद्योग उपायुक्त व अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि लंबित पत्रावलियों का एक सप्ताह में निस्तारण कर दिया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो वह जिम्मेदार बैंक अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे। क्षेत्राधिकारी मिली तहरीर की जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे।

कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक शुरू होने के बाद लाल बहादुर यादव, राकेश निषाद, आशीष उपाध्याय ने डीएम से कहा कि मार्जिन मनी ऋण योजनाओं के तहत उनकी पत्रावलियों का निस्तारण संबंधित बैंक द्वारा नहीं किया जा रहा है। इस पर डीएम ने एलडीएम से जवाब मांगा कि वह उन्हें संतुष्ट नहीं कर सके। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना व ओडीओपी की समीक्षा में बैंकों के रवैये को लेकर गंभीर शिकायत जिलाधिकारी से उद्यमियों ने की। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार के प्रदेश संगठन महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी ने बैंक द्वारा लोन न देने व नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का मुद्दा रखा। जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव ने अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर बन रही नाली की खामी का मामला फिर उठाया। नगर पालिका क्षेत्र में लोडिग व अनलोडिग के नाम पर की जा रही अवैध वसूली मामले में डीएम ने 2016 में जारी कार्यवृत्ति का पालन कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर धर्मदेव शुक्ल, अलीमुद्दीन, सहायक वाणिज्यकर आयुक्त अखिलेश कुमार, सीओ सदर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी