आज रवाना होंगी 3012 पोलिग पार्टियां

जिले में द्वितीय चरण 19 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:25 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:25 PM (IST)
आज रवाना होंगी 3012 पोलिग पार्टियां
आज रवाना होंगी 3012 पोलिग पार्टियां

सुलतानपुर : जिले में द्वितीय चरण 19 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव संपन्न कराने के लिए 3012 पोलिग पार्टियां रविवार को रवाना की जाएंगी। इस बाबत शनिवार को हल्के व भारी वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। इसके लिए तीन केंद्र बनाए गए थे। केंद्रीय विद्यालय अमहट, नवीन कृषि मंडी व पंत स्टेडियम में वाहनों का वर्गीकरण कर उनकी फिटनेस जांची गई। कागजात देखे गए। इसके बाद उन्हें ब्लाक आवंटित कर रवाना किया गया।

वाहन व्यवस्था प्रभारी प्रिया सिंह, एआरटीओ माला वाजपेयी व जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह की देखरेख में करीब 700 भारी वाहन व 155 हल्के वाहन एकत्र किए गए। हल्के वाहन जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन के लिए उपयोग में लाए जाएंगे। वहीं बड़े वाहन बस व ट्रक पोलिग पार्टियों व चुनाव सामग्री के बाबत प्रयोग किए जाएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पांडेय के मुताबिक अधिग्रहीत किए गए सभी वाहनों को आवंटित ब्लाकों में भेजा गया। जहां से उन वाहनों के जरिए मतदान केंद्रों को रवाना होने वाली पोलिग पार्टियां भेजी जाएंगी। यहां से प्रस्थान करेंगी पोलिग पार्टियां

भदैंया विकास खंड की जगह वहां से सात किमी दूर रिसीविग विद्यालय डीबीबीडी कालेज से पोलिग पार्टी प्रस्थान करेगी। कादीपुर विकास खंड की पोलिग पार्टी संत तुलसीदास पीजी कालेज, लम्भुआ-सर्वोदय इंका लम्भुआ, करौंदीकला-जय बजरंग शिवगुलाम महाविद्यालय अमरेमऊ, दूबेपुर- गनपत सहाय पीजी कालेज, पीपी कमैचा-मोतीलाल नेहरू इंका, ब्लाक मुख्यालय से रिसीविग विद्यालय की दूरी एक किमी से कम होने के नाते पोलिग पार्टियां इन्हीं कालेजों से रवाना की जाएंगी। धनपतगंज, बल्दीराय, कूरेभार, जयसिंहपुर, दोस्तपुर, कुड़वार, मोतिगरपुर व अखंडनगर ब्लाक मुख्यालय से ही पोलिग पार्टी को मतदान केंद्रों के लिए प्रस्थान कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी