पहले बताया 6599 निर्विरोध अब 7110

पंचायत चुनाव में नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:31 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:31 PM (IST)
पहले बताया 6599 निर्विरोध अब 7110
पहले बताया 6599 निर्विरोध अब 7110

सुलतानपुर : पंचायत चुनाव में नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद निर्विरोध हुए प्रत्याशियों की दो सूची जारी की गई है। पहले सार्वजनिक की गई तालिका में 6599 प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचन की बात कही गई, लेकिन इसके बाद एक दूसरा चार्ट भी फिर देखने को मिला, जिसमें यह संख्या बढ़कर 7110 हो गई है। यानि दोनों तालिकाओं में 121 का अंतर नजर आ रहा है। अब कौन सी तालिका ज्यादा सही है यह तो कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी ही बता सकते हैं, लेकिन इसे लेकर जनमानस में चर्चा जरूर छिड़ गई है और लोग सवाल भी कर रहे हैं। 12 अप्रैल को जो निर्विरोध उम्मीदवारों की तालिका सार्वजनिक की गई उसमें 3727 पुरुष व 2872 महिलाएं हैं, जबकि 14 अप्रैल को जो आंकड़ा प्रस्तुत किया गया उसमें पदवार एकल उम्मीदवारों की संख्या 1110 दर्शायी गई है, लेकिन उसमें महिला व पुरुष का आंकड़ा अलग-अलग नहीं दिया गया है।

-

विकास खंड जहां पर निर्विरोध आंकड़ में अंतर

ब्लाक प्रथम सूची द्वितीय सूची

अखंडनगर 471 525

करौंदीकला 347 358

भदैंया 441 451

कूरेभार 632 637

बल्दीराय 472 454

धनपतगंज 458 454

दूबेपुर 258 664

जयसिंहपुर 688 675

मोतिगरपुर 197 252 एक ही चुनाव निशान दो प्रत्याशियों को, डीएम से गुहार

सुलतानपुर : जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे दो प्रत्याशियों को एक ही चुनाव निशान फसल काटता किसान आवंटित हो गया है। इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी से की गई है।

मामला जिपं वार्ड संख्या दस का है। दोस्तपुर विकास खंड के खोजापुर उचित निवासी सूर्यप्रकाश पुत्र मुनेश्वर ने भेजे पत्र में कहा है कि वह वार्ड संख्या दस से अनुसूचित जाति श्रेणी के अंतर्गत उम्मीदवार हैं। उन्हें फसल काटता किसान चुनाव चिन्ह दिया गया है। इसी निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे प्रत्याशी सूर्यप्रकाश पुत्र दुखी को भी यही सिबल आवंटित किया गया है। इससे निर्वाचन क्षेत्र में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। उम्मीदवार व मतदाता सभी हैरान व परेशान हैं। इस संदर्भ में जिला पंचायत कार्यालय में शिकायत की गई लेकिन समस्या के समाधान के बजाय दौड़ाया जा रहा है, जबकि 19 अप्रैल को मतदान होना है। शीघ्र उसे चुनाव चिन्ह का सही आवंटन कर प्रकरण का निस्तारण किया जाए। निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत सदस्य पद व डीएफओ आनंदेश्वर प्रसाद कहते हैं कि दोनों प्रत्याशियों को अलग-अलग चुनाव निशान दिया है।

chat bot
आपका साथी