छह दिन में 248 टीमों ने निपटाए 388 विवाद

15 दिवसीय विशेष भूमि विवाद निस्तारण अभियान में भूमि विवाद लगातार निस्तारित किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 12:25 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:27 AM (IST)
छह दिन में 248 टीमों ने निपटाए 388 विवाद
छह दिन में 248 टीमों ने निपटाए 388 विवाद

अमेठी : जिलाधिकारी के आदेश पर चल रहे 15 दिवसीय विशेष भूमि विवाद निस्तारण अभियान के तहत छह दिन में 248 टीमों ने 388 मामलों का निस्तारण किया है।

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया किजमीनी विवाद और इसके कारण बढ़ रहे क्राइम को रोकने हेतु जिला स्तरीय पहल करते हुए 15 दिवसीय विशेष भूमि विवाद निस्तारण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत छोटे-बड़े भूमि विवादों को मौके पर पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम भेजकर निस्तारण कराया जा रहा है। चारों तहसीलों में कुल 858 भूमि विवाद से संबंधित प्रकरण चिन्हित किए गए हैं तथा अब तक राजस्व व पुलिस की 248 संयुक्त टीमों के द्वारा कुल 388 प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा चुका है।

जिसमें दिनांक 25 जुलाई को 63 टीमों के द्वारा 77, 26 जुलाई को 44 टीमों के द्वारा 74, 27 जुलाई को 41 टीमों के द्वारा 60, 28 जुलाई को 40 टीमों के द्वारा 67, 29 जुलाई को 33 टीमों के द्वारा 50 व 30 जुलाई को 42 टीमों के द्वारा 68 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। जिसमें तहसील गौरीगंज के 119, अमेठी के 116, तिलोई के 96 व मुसाफिरखाना के 98 प्रकरण शामिलहैं। अब भी 470 मामले लंबित हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत लंबित मामलों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया है।

chat bot
आपका साथी