नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व सदस्यों को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

ब्लाक मुख्यालयों पर आयोजित हुआ कार्यक्रम।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:24 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:24 PM (IST)
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व सदस्यों को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व सदस्यों को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

सुलतानपुर : बीते दिनों संपन्न हुए उपचुनाव में नवनिर्वाचित हुए ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को ब्लाक मुख्यालय में अधिकारियों ने वर्चुअल तरीके से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

भदैया विकासखंड में 71 ग्राम पंचायत में 37 ग्राम पंचायतों में कोरम के अभाव में रिक्त थी। उपचुनाव में सभी का कोरम पूरा हुआ। शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में गौरा ग्राम पंचायत में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान धर्मराज वर्मा, हनुमानगंज में सूरज सिंह सहित 37 पंचायतों में प्रधान व सदस्यों ने पंचायत सचिव की मौजूदगी में शपथ ग्रहण किया।

एडीओ पंचायत संतोष पाल ने बताया कि इन ग्राम पंचायतों की पहली बैठक 20 जून को होगी। कुड़वार में कोटा, हरखपुर, बहलोलपुर, रवनिया पूरब, बहमलपुर, हाजीपट्टी, अझुई, मुड़ुवा ग्राम पंचायतें असंगठित होने के कारण व कुड़वार ग्राम प्रधान की मृत्यु हो जाने के कारण शपथ ग्रहण नहीं हुआ था।

सहायक विकास अधिकारी सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने पद एव गोपनीयता की शपथ दिलाई। विकास खंड जयसिंहपुर के 89 ग्राम पंचायतों में से पंचायत सदस्यों के कोरम के अभाव में 28 ग्राम पंचायतों का गठन होने से वंचित रह गया था। शुक्रवार को मुख्यालय पर प्रधानों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ।

करौंदीकला ब्लाक के 14 गांव गुदरा, पटना पवारोपट्टी, करौदींकला, मगरसनकला, नागनाथपुर हसरो, अमिलिया, रवनियां, बांगरकला, गजेन्द्रपुर, रामपुर दुबायल, हरीपुर, ऊधरनपुर, भटोता तुलसी पट्टी, देवराजपुर में प्रधान एवं सदस्यों को मनरेगा अधिकारी विनय कुमार श्रीवास्तव ने वर्चुअल माध्यम से शपथ दिलाई।

दोस्तपुर विकासखंड के 17 गांव में जिसमें मुरैनी, बसहां, बनी, दुल्हापुर, सरैया मुस्तफाबाद, गोरई, धतुरहा, शेरखानपुर, वरूआ सकरवारी, जजरही, अलहदादपुर, अर्जुनाईपुर, बेसना, कटराचुधूपुर, खोजापुर उपती, नारामधईपुर व जयचंदपुर शमिल है। नवनिर्वाचित प्रधानों को वर्चुअल शपथ अधिकारियों की मौजूदगी में दिलाई गई।

chat bot
आपका साथी