आश्रय स्थलों पर हों ठंड से बचाव के निर्देश

सुलतानपुर: अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश की स्थिति एवं वहां पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:29 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 10:29 PM (IST)
आश्रय स्थलों पर हों ठंड से बचाव के निर्देश
आश्रय स्थलों पर हों ठंड से बचाव के निर्देश

सुलतानपुर: अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश की स्थिति एवं वहां पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन गुरुवार को नोडल अधिकारी डा. मारकण्डेय संयुक्त निदेशक, पशुपालन ने किया। उन्होंने कूरेभार के ममरखा स्थल का निरीक्षण किया। मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए उन्होंने जिलाधिकारी सी इंदुमती से जरूरी कदम उठाने को कहा। डीएम ने उन्हें आश्रय स्थलों पर टाट की पट्टी लगाने एवं अधिक ठंड के मौसम में अलाव जलाने के लिए सम्बंधित अधिकारी को प्रभावी निर्देश दिए जाने की जानकारी दी। बताया कि हरे चारे का उत्पादन आश्रय स्थल पर एवं चारा भूमि पर उत्पादन कराये जाने निर्देश जारी कर दिया गया है। जनपद का 902 के सापेक्ष 197 गोवंश की सुपुर्दगी जनसहभागिता के तहत हुई है। शेष की पूर्ति के लिए ग्राम पंचायत सचिव एवं लेखपाल को 02-02 गोवंश की सुपुर्दगी का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। योजना के प्रभावी अनुश्रवण के लिए मुख्य विकास अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र एवं अपर जिलाधिकारी(वि.रा.) को शहरी क्षेत्रों का नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।

chat bot
आपका साथी