दिसंबर तक एनएच-56 का पूरा करें काम: प्रमुख सचिव

??? ???? ??????? ????? ???? ?????? ?? ??????? ?? ????- 56 ?? ????? ?? ??? ??? ?????? ??? ?? ???? ?? ???? ?? ??????? ???? ??? ?? ?????????? ??????? ??? ????????? ???

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:05 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:21 AM (IST)
दिसंबर तक एनएच-56 का पूरा करें काम:  प्रमुख सचिव
दिसंबर तक एनएच-56 का पूरा करें काम: प्रमुख सचिव

सुलतानपुर: लोकनिर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने गुरुवार को एनएच- 56 का कार्य हरहाल में दिसंबर माह तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया है। वह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सुलतानपुर, आजमगढ़, जौनपुर व प्रतापगढ़ में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग एनएच- 56 सड़क परिवहन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। समय के अन्दर इसे पूरा कराया जाना केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने पड़ोसी जिलों में निर्माणाधीन मार्ग के विभिन्न चैनलों में भूमि अधिग्रहण से जुड़ी सभी लंबित मामलों का समाधान शीघ्र निकालने को कहा है। ताकि इन मार्गो के बंद बाईपास यातायात के लिए सुलभ हो सके। सुलतानपुर में राजमार्गों के कार्य की प्रगति पर डीएम सी इंदुमती ने प्रमुख सचिव को चांदा व हनुमानगंज बाईपास पर आए अवरोध के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त मुआवजा के भुगतान को लेकर की गई कार्रवाई से यह स्थिति पैदा हुई थी। किसानों के साथ बैठक कर इसका समाधान निकाला गया है। पयागीपुर से अमहट तक आ रही समस्या को भी जिलाधिकारी ने उठाया। उन्होंने इस मार्ग को शीघ्र पूरा कराए जाने की मांग रखी। जिस पर प्रमुख सचिव ने राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निदेशक को तत्काल कार्य शुरू किए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने प्रतापगढ़ के ढकवा, आजमगढ़ के कप्तानगंज, रानी सराय, विद्रा बाजार, गोसाई बाजार, लालगंज बाईपास, जौनपुर के बदलापुर, धनियामऊ, बक्शा, शिवगुलामगंज व जौनपुर बाईपास पर हो रहे कार्याें की समीक्षा की। पीडी समरबहादुर सिंह सहित संबंधित जिलों के अफसर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी