हुसैन की याद में निकलेंगे ताजिए, मुहर्रम आज

???? ?? ???? ??? 20 ??????.10 ?? 13 ?? ??? --------------- -??? ?? ??? ??????? ?? ???, ??????? ?? ?????? ?????? ??????????, ????????? : ???-????? ?? ????? ? ???-?-?????? ?? ??? ??? ???????? ?? ??????? ?? ????? ????? ?? ???-??? ????? ?????? ??????? ????? ????? ???????? ?????-??????? ?? ???????? ??????? ?? ???-????? ?????? ??? ???? ???? ?????? ?? ??? ??? ?? ???-??? ??????? ?? ??? ???? ???? --------- ?? ?????? ??? ???????? ????? ??????? ??? ???? ????? ?? ?????????? ?? ?????? ????? ?????? ????? ??? ????? ?????????? ????? ???? ??? ??????? ?????? ????????????? ?? ???????? ???, ???????? ?????? ???? ??? ??????? ?????? ??? ???? ?????

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 10:27 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 10:27 PM (IST)
हुसैन की याद में निकलेंगे ताजिए, मुहर्रम आज
हुसैन की याद में निकलेंगे ताजिए, मुहर्रम आज

संवादसूत्र, सुलतानपुर : हसन-हुसैन की शहादत व जंग-ए-कर्बला की याद में शुक्रवार को मुहर्रम की दसवीं तारीख पर जगह-जगह ताजिए निकाले जाएंगे। मातमी जुलूस निकलेगा। पुलिस-प्रशासन ने एहतियातन सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए हैं। वहीं बुधवार को देर रात तक जगह-जगह मजलिसों के दौर चलते रहे।

---------

इन इलाकों में निकलेंगे जुलूस

खैराबाद में हकीम जन्नू के इमामबारगाह से निकलकर जुलूस रवायती अंदाज में मजरूह सुलतानपुरी मार्ग होता हुआ बाधमंडी चौराहा पहुंचेगा।जहां से इलाहाबाद रोड, दरियापुर चौराहा होते हुए घासीगंज कर्बला में खत्म होगा। अमहट-गोराबारिक इलाके में पुराने इमामबाड़े से रवायती रास्तों से होकर जुलूस निकाला जाएगा। जिसमें दर्जनों मुकामी व मेहमान अंजुमनों के शिरकत करने की संभावना है। वहीं सिविल लाइन स्थित पर्यावरण पार्क के बगल कर्बला के लिए भी जुलूस रवायत के मुताबिक निकलेगा।

---------- आकर्षण का केंद्र बने नन्हें ताजिए सिर्फ इस्लाम धर्मावलंबी ही नहीं अन्य धर्मों के लोगों की भी ताजिए व मुहर्रम में आस्था देखने को मिलती है। हसनपुर, जीएन रोड, लाला का पुरवा, नवीपुर, घसियारमंडी आदि इलाकों में कई स्थानों पर छोटे-छोटे ताजिए मुहर्रम के मद्देनजर बनते देखे गए। कई स्थानों पर इनकी बिक्री भी की जा रही है। 200 से लेकर 2000 रुपये की कीमत में रंग-बिरंगे ताजिए बिक रहे हैं।

----------

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

इमामबाड़ों के इर्दगिर्द सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं। नगर पुलिस ने अमहट, पांचोंपीरन, शाहगंज, शास्त्रीनगर व चौक क्षेत्र में मुहर्रम के जुलूस के मद्देनजर जोन बांटकर पुलिस की तैनाती की है। शुक्रवार को जुलूस के दौरान पुलिस-प्रशासन के आला अफसर भी मौजूद रहेंगे। सामाजिक संगठनों का भी आपसी सौहार्द कायम करने को लेकर सहयोग दिया जा रहा है। इंसानियत का संदेश देता है मुहर्रम

जय¨सहपुर : वक्फ इमामबाड़ा हयातनगर में नवी मोहर्रम की मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना नजमुल हसन रिजवी महाराष्ट्र ने कहा कि मानवता के देवता इमाम हुसैन अपने 72 साथियों की कर्बला में कुर्बानी देकर दीने इस्लाम और इंसानियत को बचा लिया। और यजीद आतंकवादी के नापाक इरादे को मिट्टी में मिला दिया। इस दौरान अंजुमन असगरिया ने झूला अली असगर बरामद कर नौहा, मातम किया। यहां भारी संख्या में लोगों ने जियारत की।

chat bot
आपका साथी