सांसद ने लगाई सीवीओ को फटकार

सांसद मेनका गांधी ने कूरेभार पशु चिकित्सालय का उद्घाटन और धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 12:06 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:03 AM (IST)
सांसद ने लगाई सीवीओ को फटकार
सांसद ने लगाई सीवीओ को फटकार

सुलतानपुर : सांसद मेनका गांधी शु्क्रवार को कूरेभार पशु चिकित्सालय का लोकार्पण करने पहुंची तो उन्हें पशु वार्ड व सर्जरी कक्ष का निर्माण मानक के विपरीत मिला। गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को जमकर फटकार लगाई। कहा कि दो महीने बाद वह फिर आएंगी तब तक सभी खामियां दूर हो जानी चाहिए।

सांसद ने कूरेभार धान क्रय केंद्र के औचक निरीक्षण पर कहा कि सक्रिय दलालों व बिचौलियों पर प्रशासन सख्त नजर रखे। अन्नदाताओं को उनकी उपज का पूरा दाम मिले। हाईब्रिड धान के क्रय के लिए भी उन्होंने जिम्मेदार अफसरों को निर्देश दिया।

दिल्ली में होगी पीएम आवास की शिकायत : सांसद ने कहा कि पीएम आवास प्लस के आवंटन और पात्रता में खामियों की शिकायत वह दिल्ली लौटकर करेंगी और इस पर कठोर कार्रवाई कराएंगी। भदैंया, कूरेभार, धनपतगंज में आयोजित जनता दर्शन के दौरान उन्होंने प्रशासन, पुलिस बिजली, आपूर्ति विभाग के अफसरों के साथ लोगों की समस्याओं का समाधान कराया।

chat bot
आपका साथी