इज्जत से बढ़कर नहीं है पैसा, ईमानदारी से करें काम : मेनका गांधी

सांसद मेनका गांधी ने संसदीय क्षेत्र के भ्रमण के दूसरे दिन सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों को नसीहत दी। कहा कि इज्जत से बढ़कर कोई चीज नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:05 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:05 PM (IST)
इज्जत से बढ़कर नहीं है पैसा, ईमानदारी से करें काम : मेनका गांधी
इज्जत से बढ़कर नहीं है पैसा, ईमानदारी से करें काम : मेनका गांधी

सुलतानपुर : सांसद मेनका गांधी ने संसदीय क्षेत्र के भ्रमण के दूसरे दिन सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों को नसीहत दी। कहा कि इज्जत से बढ़कर कोई चीज नहीं है। पैसा हाथ का मैल है, ईमानदारी से काम करेंगे तो बेटा भी गर्व से कहेगा कि मेरे पिता प्रधान हैं। उन्होंने स्वयं को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया कि कहा कि वह अपनी ईमानदारी की बदौलत ही सांसद होती आ रही हैं। लिहाजा प्रधान भी समग्र विकास गांव का करें जो वोट नहीं दिया है उसकी भी बात सुनें। लड़ाई-झगड़े के चक्कर में न पड़ें। अपनी सोच में विकास को लाएं और उसके लिए काम करें। उन्होंने नौ विकास खंडों में जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों से सीधा संवाद किया। लोगों को बधाई दी, कहा अब काम की बारी है, वे बेहतर काम करेंगे तो उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। इसके पूर्व उन्होंने शास्त्रीनगर आवास पर लोगों की समस्याएं सुनीं। इसके बाद भदैंया विकास खंड के रतनपुर ग्राम पंचायत में ब्लाक प्रमुख राजेंद्र प्रसाद वर्मा के संयोजन में आयोजित सम्मेलन में उन्होंने बांस उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि इससे अगरबत्ती उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान उन्होंने पूरे बाघराय में साढ़े तीन करोड़ से बनने वाले रेलवे अंडरपास सहित कई विकास कार्यों की चर्चा की। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अनिल तिवारी, योगेंद्र सिंह, सुभाष सिंह, शिवबरन यादव आदि मौजूद रहे। लम्भुआ में उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रतिनिधियों के विजयी होने से विकास कार्यों में तेजी आएगी। जनता ने जो विश्वास उन पर किया है वह उस पर खरा उतरें। डाकघर, रजिस्ट्री कार्यालय, सीएचसी, फायर स्टेशन, बिजली, पेंशन आदि कार्यों का ब्योरा उन्होंने लोगों के सामने रखा। अखंडनगर में प्रधानों से गांव में दो सौ फलदार पौधे लगाने, गांव की लड़ाइयों को कम करने, गोबर की लकड़ी निर्माण आदि के लिए प्रेरित किया। तालाब की सफाई कर इनाम देने की घोषणा की। समूह की महिलाओं को कार्य दिलाने के लिए योजना बनाने की बात कही। सांसद प्रतापपुर कमैचा, कादीपुर, करौंदीकला, दोस्तपुर, मोतिगरपुर व जयसिंहपुर विकास खंड में पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में शामिल हुई। इस मौके पर काशी क्षेत्र के महामंत्री सुशील त्रिपाठी, पूर्व मंत्री विनोद सिंह, सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, विजय सिंह रघुवंशी, ब्लाक प्रमुख चंद्रप्रताप सिंह, राहुल शुक्ला, जगदीश चौरसिया, राजेश सिंह, संदीप सिंह, अरुण जायसवाल, श्रवण मिश्र, राजेश चतुर्वेदी, शिवनारायण वर्मा, संजय कसौंधन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी