बंदी के दूसरे दिन भी सूनी रही सड़कें, घरों में रहे लोग

सिर्फ नजारा देखने के लिए सड़कों पर निकलने वाले लोगों को पुलिस ने पूछताछ कर घर जाने की हिदायत दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 11:57 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 06:08 AM (IST)
बंदी के दूसरे दिन भी सूनी रही सड़कें, घरों में रहे लोग
बंदी के दूसरे दिन भी सूनी रही सड़कें, घरों में रहे लोग

सुलतानपुर : आगामी 31 जुलाई तक प्रशासनिक स्तर पर नगर क्षेत्र में घोषित साप्ताहिक लॉकडाउन के तहत रविवार को नगर पालिका क्षेत्र में पूरी तरह बंदी रही। लोग सड़कों पर नहीं निकले। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी रही। जरूरतमंदों को आवागमन में कोई दिक्कत नहीं हुई। वहीं सिर्फ नजारा देखने के लिए सड़कों पर निकलने वाले लोगों को पुलिस ने पूछताछ कर घर जाने की हिदायत दी। अफसर भी अपने मातहतों के दायित्व निर्वहन को लेकर काफी संजीदा दिखे।

रविवार के दिन जिले के लिए साप्ताहिक बंदी का है। बावजूद इसके चहल-पहल बाजार में रहती है, लेकिन कई हॉटस्पॉट जोन होने और संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ने से घोषित बंदी में सड़कों पर सन्नाटा रहा। बाजार शत-प्रतिशत बंद रहे। मेडिकल दुकानें जरूर खुली रहीं। पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी स्थल पर मुस्तैद दिखे। अफसरों ने भी अपने मातहतों को ड्यूटी निभाने में खरा पाया। चौक, नार्मल चौराहा, राहुल चौराहा, शाहगंज, बाधमंडी, सब्जीमंडी, पयागीपुर, अमहट, गोलाघाट हर जगह आवागमन पर कड़ा पहरा रहा। वहीं ग्रामीणांचल में भी प्रदेश बंदी का असर दिखा। कादीपुर संसू के अनुसार, कोतवाली पुलिस ने सड़क पर घूमने वालों को चेतावनी देकर घर भेजा। क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कस्बे में भ्रमण किया। एक दर्जन से अधिक लोगों पर बिना मास्क के आवागमन करने पर मुकदमा दर्ज कराया। मोतिगरपुर संसू के अनुसार, बंदी के दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। बाजार में सिर्फ जरूरी वस्तुओं की दुकानें ही खुली रहीं। तकरीबन यही हालात ग्रामीण क्षेत्र के अन्य कस्बों व बाजारों के रहे।

chat bot
आपका साथी