आधा शटर खोलकर सामान बेच रहे दुकानदारों पर शिकंजा

मंगलवार की सुबह से ही सीओ सिटी की अगुवाई में पुलिस व पीएसी के जवानों ने नगर पालिका की टीम के साथ शहर की प्रमुख बाजारों का भ्रमण कर लाकडाउन का अनुपालन करवाया। दुकान खोलकर सामान बेच रहे व्यापारियों की धरपकड़ की गई। पांच वाहनों को भी जब्त कर कोतवाली ले जाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 12:25 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 12:25 AM (IST)
आधा शटर खोलकर सामान बेच रहे दुकानदारों पर शिकंजा
आधा शटर खोलकर सामान बेच रहे दुकानदारों पर शिकंजा

सुलतानपुर : बंदी के दौरान नगर में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए पुलिस व नगर पालिका परिषद ने कड़ा रुख अख्तियार किया।

मंगलवार की सुबह से ही सीओ सिटी की अगुवाई में पुलिस व पीएसी के जवानों ने नगर पालिका की टीम के साथ शहर की प्रमुख बाजारों का भ्रमण कर लाकडाउन का अनुपालन करवाया। दुकान खोलकर सामान बेच रहे व्यापारियों की धरपकड़ की गई। पांच वाहनों को भी जब्त कर कोतवाली ले जाया गया।

लाकडाउन में बढ़ रही भीड़ से पुलिस कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे थे। कोरोना काल में बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए मंगलवार की दोपहर क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला, पीएसी के जवानों के साथ कार्रवाई शुरू की गई। पालिका गेट से शाहगंज चौराहा होते हुए काफिला चौक पहुंचा तो वहां अधिकतर दुकानों के शटर आधे खुले थे और व्यापारी सामान बेच रहे थे। बाटा गली के अंदर भी अधिकतर दुकानें खुली थी, पुलिस के पहुंचते ही दुकानदार शटर गिराकर भागने लगे तो उन्हें पकड़ लिया गया। सीओ ने बताया कि 37 दुकानदारों के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं नगर पालिका की तरफ से भी 25 दुकानों का चालान कर करीब दस हजार रुपये का जुर्माना किया गया।

सुधरने को राजी नहीं सब्जी मंडी के लोग : पुलिस की सख्ती के बाद भी सब्जी मंडी में ठेलों पर लोग भीड़ लगाकर खरीदारी करते रहे। कोरोना से बेफिक्र दुकानदार पुलिस को आता देख गलियों में चले जाते हैं। पुलिस कर्मियों के जाते ही फिर से वे ठेला लेकर सड़क पर आ जाते हैं। किसी-किसी समय तो यहां जाम की भी स्थिति पैदा हो जाती है।

व्यापरियों ने पुलिस पर बरसाए फूल : पुलिस की कार्यशैली से खुश व्यापारियों द्वारा डाकखाना चौराहे पर ड्यूटी पर लगे पुलिस के जवानों का फूल बरसाकर स्वागत किया गया। इस दौरान जवानों को सैनिटाइजर, मास्क व मिनरल वाटर भी दिया गया। इस मौके पर व्यापारी नेता विजय प्रताप सिंह, बब्लू जायसवाल, जुबेर अहमद, विनोद पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी