दलाल और बिचौलियों को अब नहीं बेचेंगे किसान अपनी उपज : शाही

जिला नींबू और मेहंदी उत्पादन का हब बनेगा। कृषि मंत्री ने कहा की अब किसानों को दलालों व बिचौलियों उपज नहीं बेचनी होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Oct 2020 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 05:09 AM (IST)
दलाल और बिचौलियों को अब नहीं बेचेंगे किसान अपनी उपज : शाही
दलाल और बिचौलियों को अब नहीं बेचेंगे किसान अपनी उपज : शाही

सुलतानपुर : तहसील क्षेत्र की बरासिन बाजार स्थित निर्माणाधीन कृषि विज्ञान केंद्र के प्रशासनिक भवन का शनिवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सांसद मेनका गांधी की अध्यक्षता में शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि कहा की केंद्र व प्रदेश की सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए वचन बाध्य है। उन्होंने कहा कि उन्नतशील बांस, मेहंदी, केला, नीबू की खेती सहित मौसमी हरी सब्जी की खेती कर आय बढ़ा सकते है। कृषि मंत्री ने कहा की अब किसानों को दलालों व बिचौलियों उपज नहीं बेचनी होगी। इसी कारण विपक्ष गुमराह कर रहा है। अब किसानों के उपज का उचित मूल्य मिलेगा तो किसान खुशहाल होगा। आय बढ़ेगा तो किसान आत्महत्या नहीं करेगा। सांसद मेनका गांधी ने कृषि मंत्री से कहा की इस क्षेत्र के लोग मौसमी सब्जी व केले की खेती भारी मात्रा में करते है। किसानों की तैयार उपज को रखने के लिए एक भी कोल्ड स्टोर नहीं है। उन्होंने कोल्ड स्टोरेज की मांग की। इसके साथ मेहंदी व नीबू की खेती के लिए एक प्रोजेक्ट मांगा। उन्होंने कहा कि सेब से महंगा आलू बिक रहा है। इसका बीज सब्सिडी पर उपलब्ध कराने की मांग कृषि मंत्री से की। इस मौके पर काशी प्रांत के उपाध्यक्ष राम चंद्र मिश्र, विधायक देवमणि द्विवेदी, इसौली विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी ओम प्रकाश बजरंगी, जिला उपाध्यक्ष संजय सिह त्रिलोकचन्दी, मंडल अध्यक्ष प्रदीप पांडेय, कुलपति डॉ. एपी राव, अखिलेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी