घायल बुजुर्ग की मौत, 15 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा

भूमि विवाद व आगजनी का मामला एसपी शिवहरि मीणा ने किया घटनास्थल का दौरा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 11:09 PM (IST)
घायल बुजुर्ग की मौत, 15 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा
घायल बुजुर्ग की मौत, 15 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा

सुलतानपुर : थानाक्षेत्र के परसोली मजरे एंजर गांव में जमीन कब्जे को लेकर हुई मारपीट व आगजनी मामले में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 15 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार को एसपी शिवहरि मीणा ने घटनास्थल का दौरा कर जल्द से जल्द आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।

मंगलवार की दोपहर जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था। उपद्रवियों ने पांच बाइक को क्षतिग्रस्त कर तीन को आग के हवाले कर दिया था। बवाल में दोनों पक्ष से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। वहीं घायल वृद्ध कुंवर चौहान की लखनऊ में मौत हो गई। मृतक के पुत्र सुभाष ने दी गई तहरीर में जिक्र किया है की प्रदीप सिंह निवासी तरड़सा उनकी जमीन की जबरन जोताई करा रहे थे। मौके पर पहुंचकर उनके पिता ने पूर्वजों की शमशान भूमि बताकर विरोध शुरू कर दिया।इसी दौरान प्रदीप ने करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ उन पर हमला बोल दिया। बीच-बचाव करने गए अन्य लोगों को भी जख्मी कर दिया गया। प्रदीप सिंह पक्ष की तरफ से भी तहरीर दी गई है। जिसमें बताया गया कि उन्होंने इस जमीन को बैनामा लिया है। जोताई के दौरान कुंवर सिंह व उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि सुभाष चौहान की तहरीर पर हत्या, हत्या के प्रयास, बलवा, आगजनी व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच चल रही है।

chat bot
आपका साथी