रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग हुई इमारतें

कोरोना से बचाव के नियमों के तहत कार्यक्रम आयोजित होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:07 AM (IST)
रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग हुई इमारतें
रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग हुई इमारतें

सुलतानपुर : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला मुख्यालय पर स्थित सरकारी भवन रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग हो उठा है। हालांकि बाजार व विद्यालयों के बंद होने के चलते इस बार दुकानें नहीं सज सकी, लेकिन पूरा शहर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने में डूब गया है। जिलाधिकारी सी इंदुमती ने भी स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बदलाव करते हुए सभी कार्यक्रम कोरोना प्रोटोकाल के तहत आयोजित करने का निर्देश जारी किया। प्रभात फेरी, खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। सुबह सात बजे नगर में महान विभूतियों की मूर्तियों पर माल्यार्पण, विकास खंडों में स्थापित शिलापटों की सफाई, पौधारोपण, जिला अस्पताल, सीएचसी-पीएचसी फल वितरण, वीर नारियों का सम्मान आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।

जश्न में खलल डालने वालों पर होगी कार्रवाई : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी के जश्न में खलल डालने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। अराजकतत्वों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिसकर्मियों को सतर्क कर दिया गया है। सीमावर्ती जिलों को जोड़ने वाली एक दर्जन से अधिक सीमाओं व जिले भर में 50 से अधिक संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी की जा रही है। जिम्मेदारों की अगुवाई में होटलों, रेस्टोरेंट, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों व सार्वजनिक स्थलों पर खाकीधारियों की सक्रियता बढ़ा दी गई है। बसों की चेकिग के साथ ही मुसाफिरों के सामान की भी तलाशी ली जा रही है। एसपी शिवहरी मीणा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों के दौरान कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी का अनुपालन अति आवश्यक है। जिले में धारा 144 लागू है ऐसे में भीड़भाड़ को बढ़ावा देने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी