बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, चार लोग मिले पाजिटिव

पिछले एक सप्ताह के भीतर तीन दिन शून्य रही संक्रमितों की संख्या। कोविड बूथों पर 5305 लोगों को लगाया गया कोरोना रोधी टीका।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:49 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:49 PM (IST)
बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, चार लोग मिले पाजिटिव
बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, चार लोग मिले पाजिटिव

सुलतानपुर : कोविड गाइड लाइन अनुपालन को लेकर हो रही लापरवाही से पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी 4038 की रिपोर्ट में चार व्यक्ति पाजिटिव पाए गए है। पिछले एक सप्ताह के भीतर यह संख्या सर्वाधिक रही है। वहीं ट्रामा सेंटर स्थित एल-टू अस्पताल व होम आइसोलेशन में रहे दो मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

शनिवार को आइआइटीआर व बलरामपुर अस्पताल लखनऊ भेजे गए 2397 की रिपोर्ट में चार व्यक्तियों को कोरोना पाजिटिव पाया गया। प्रशासन द्वारा सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है। एंटीजन किट से भी 1645 लोगों की जांच की गई। इसमें 1212 ग्रामीणांचल व 233 नगरीय क्षेत्र के व्यक्ति शामिल हैं। जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिला अस्पताल में पांच लोगों की ट्रूनेट जांच की गई। इसमें भी सभी निगेटिव पाए गए। बीते 25 व 26 जुलाई को एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया। वहीं, 27 जुलाई को एक, 28 व 30 जुलाई को दो-दो व्यक्ति पाजिटिव पाए गए थे। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीके त्रिपाठी ने बताया कि जिले में शनिवार की रिपोर्ट के बाद सक्रिय केस की संख्या 16 हो गई है। जनपद में 20 बेड आइसीयू, 288 बेड आक्सीजन व 50 बेड आइसोलेशन के उपलब्ध हैं। उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकाल के पालन की अपील की है।

5305 लोगों को लगा टीका :

15 स्वास्थ्य केंद्रों पर बनाए गए बूथ पर 18 साल के ऊपर के 5304 लाभार्थियों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। इसमें पहली डोज लेने वाले कुल 4562 लोग शामिल हुए। इसके साथ ही 711 लोगों को दूसरी डोज दी गई। वहीं, 45 साल के ऊपर के लाभार्थियों को टीका लगाने के लिए रखे गए सौ लोगों के लक्ष्य के सापेक्ष 32 लोगों को टीके की डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एएन राय ने बताया कि सोमवार को टीके की अतिरिक्त डोज मिलने की उम्मीद है। मंगलवार से लक्ष्य बढ़ाकर कोविड टीकाकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी