ड्रग्स का बढ़ा कारोबार, हर माह पकड़े जाते हैं करीब सवा सौ तस्कर

सुलतानपुर पुलिस की ढिलाई और निष्क्रियता से जिले में मादक पदार्थाें का अवैध कारोबार दिन ब ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 10:47 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 10:47 PM (IST)
ड्रग्स का बढ़ा कारोबार, हर माह पकड़े जाते हैं करीब सवा सौ तस्कर
ड्रग्स का बढ़ा कारोबार, हर माह पकड़े जाते हैं करीब सवा सौ तस्कर

सुलतानपुर: पुलिस की ढिलाई और निष्क्रियता से जिले में मादक पदार्थाें का अवैध कारोबार दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। महानगरों से जनपद में चोरी-छिपे पहुंच रही गांजा, स्मैक की खेप को गांव से लेकर शहर की गलियों तक पहुंचाया जा रहा है। इस खेप को छुटभैया तस्करों द्वारा शहर से लेकर गांव तक की गलियों-मुहल्लों में पहुंचाया जा रहा है। मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले हर दिन करीब चार से पांच आरोपित पकड़े जा रहे हैं, लेकिन धंधे पर लगाम नहीं लग पा रहा है। मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त रोकने व इसमें लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन अंकुश चलाया जा रहा है। एसपी शिवहरि मीणा के निर्देशन में चल रहे इस अभियान के आरोपित पकड़े भी जा रहे हैं। एक सप्ताह के भीतर की गई पुलिसिया कार्रवाई में करीब 20 से 25 तस्कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाए जा चुके हैं।

- धम्मौर व कुड़वार क्षेत्र में बढ़ी तस्करी शहर के निराला नगर, करौंदिया, विवेक नगर में मादक पदार्थों की तस्करी जोरों पर चल रही है। जरूरतमंदों को सौ से 120 रुपया अदा करने पर दस ग्राम गांजे की पुड़िया पकड़ा दी जाती है। पांचोपीरन, लोलेपुर, घरहा, डिहवा व गभड़िया जैसे मुहल्लों में भी चोरी-छिपे कारोबार किए जा रहे हैं। वैसे तो जनपद के सभी थानों में यह धंधा चल रहा है, लेकिन धम्मौर व कुड़वार में जल्द अमीर बनने के चक्कर में युवा इस धंधे से जुड़ चुके हैं। धम्मौर पुलिस ने हाल ही में उघरपुर निवासी मनोज जायसवाल व नागेंद्र सिंह को स्मैक व गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया था। दिलचस्प बात यह है कि यह दोनों तस्कर पिछले कई साल से इस धंधे में लिप्त थे, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। इनकी गिरफ्तारी के बाद भी इलाके में गांजा धड़ल्ले से बिक रहा है। कुड़वार थानाक्षेत्र के तराई इलाकों में भी बेखौफ यह धंधा फल फूल रहा है। पुलिस उपाधीक्षक सतीश चंद्र शुक्ल ने बताया कि मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है।

chat bot
आपका साथी