सामुदायिक शौचालय के निर्माण को हरी झंडी

स्वच्छ होंगी ग्राम पंचायतें जून माह में पूरा करने के निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 11:33 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 11:33 PM (IST)
सामुदायिक शौचालय के निर्माण को हरी झंडी
सामुदायिक शौचालय के निर्माण को हरी झंडी

सुलतानपुर: स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय के निर्माण को हरी झंडी मिल गई है। पंचायत राज विभाग ने इस बाबत पंचायतों व जिम्मेदार अफसरों को निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्माण कार्य में व्यय होने वाले धन को ग्राम पंचायतें वहन करेंगी।

प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो-दो सामुदायिक शौचालय बनाए जाने थे। एक के लिए शासन और दूसरे के बाबत पंचायत निधि से धन खर्च करने का प्रावधान था। फिलहाल एक के लिए अनुमति दी गई है। शौचालय एक पुरुष व एक महिला के लिए निíमत किया जाएगा। जिसमें एक-एक मूत्रालय भी होगा।

तीन लाख तक का बजट

ग्राम पंचायतों को अपनी निधि से सामुदायिक शौचालय निर्माण में अधिकतम तीन लाख रुपये तक खर्च कर सकती हैं। जिन पंचायतों के खाते में धन है उन्हें तत्काल काम शुरू कराने के निर्देश हैं। उन्हें जून माह में निर्माण कार्य पूरा करना है। इस दौरान जॉब कार्ड धारकों को रोजगार मिलने की प्रबल संभावना है। डीपीआरओ केके सिंह चौहान ने बताया कि सभी 986 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण के निर्देश दिए गए हैं। वह सभी जून माह में कार्य पूरा करेंगी।

chat bot
आपका साथी