शासन ने बढ़ाया समय, 22 जून तक होगी गेहूं खरीद

प्रशासन ने केंद्र प्रभारियों को दिया निर्देश किसानों का खरीदें अनाज।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 10:29 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 10:29 PM (IST)
शासन ने बढ़ाया समय, 22 जून तक होगी गेहूं खरीद
शासन ने बढ़ाया समय, 22 जून तक होगी गेहूं खरीद

सुलतानपुर : किसानों के लिए राहत भरी खबर है। उन्हें गेहूं बेचने के लिए एक सप्ताह का समय और मिला है। शासन ने 22 जून तक गेहूं खरीद जारी रखने का निर्देश दिया है। प्रशासन ने केंद्र प्रभारियों को किसानों से सीधे गेहूं खरीद का निर्देश दे दिया है। मंगलवार को खरीद की अंतिम तारीख थी, कई केंद्रों पर किसान ट्रैक्टर ट्राली में लदा गेहूं लेकर तौल कराने का इंतजार कर रहे थे। नए आदेश से उन्हें काफी सहूलियत मिली है।

यूं तो 15 जून को जारी रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 50 हजार 916 एमटी गेहूं खरीद हो चुकी है, जो पिछले वर्ष की अपेक्षा करीब 32 हजार मीट्रिक टन अधिक है। 12 हजार 629 किसानों को इसके जरिए लाभान्वित किया गया है। अब यह आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है। वहीं, मंगलवार को कई केंद्रों पर गेहूं का क्रय किया गया। कादीपुर में किसानों की गेहूं खरीद अंतिम तारीख जान दिन भर चलती रही।

विपणन निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि केंद्र पर अब तक 25533 क्विंटल 650 किसानों से की जा चुकी है। चांदा में विपणन निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि एक अप्रैल से 15 जून तक 295 किसानों से 113.73 क्विंटल गेहूं खरीदा गया। मोतिगरपुर में सचिव सचिव सत्यदेव दूबे ने बताया कि अब तक कुल 355 किसानों से 12900 क्विंटल गेहूं खरीद हुआ है। वहीं, समिति पदारथपुर उपाध्याय पर कुल 270 किसानों से 10820 किसानों का गेहूं खरीदा गया है।

साधन सहकारी समिति धम्मौर पर खरीद ठप रही। मौके पर मिले मजदूर ने बताया कि बोरी खत्म है आज कोई खरीदारी नहीं हो रही है। सेमरी बाजार बाजार की साधन सहकारी समिति भीखूपुर में खरीद होते मिली तो वहीं पाल्हीपुर में बोरे के अभाव में तौल ठप थी। सचिव रमाकांत ने बताया कि बोरा न होने से खरीद नहीं हो पा रही है।

chat bot
आपका साथी