62 वें गोपाष्टमी मेले में पुरस्कृत हुए गोपालक

???? ?? ???? ??? 15 ??????.20 ??? ------------- -????????? ?? ??????? ???? ???? ??? ???? ?? ????* ??????????, ????????? (?????????) : 62 ??? ?? ???? ???? ??????? ???? ??? ???? ???? ???????? ???? ??? ???????? ????? ? ???????? ?? ???????? ???? ???? ??????? ???? ????? ?? ???? ???? ??? ????? ????? ???? ? ???? ?? ??????? ????? ?? ??? ? ??????? ????? ???? ????????? ?? ?? ???? ?? ????? ?? ?? ????? ?? ?????? ?? ??? ??? ???? ??? ?? ?????? ??????? ?? ???????? ?? ???

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:44 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:44 PM (IST)
62 वें गोपाष्टमी मेले में पुरस्कृत हुए गोपालक
62 वें गोपाष्टमी मेले में पुरस्कृत हुए गोपालक

संवादसूत्र, जय¨सहपुर (सुलतानपुर) : 62 साल से सराय भीखम पहाड़पुर गांव में लगने वाले ऐतिहासिक मेले में उत्कृष्ट गायों व गोपालकों को पुरस्कृत किया गया। पशुपालक अपनी गायों को लेकर मेले में पहुंचे जिनकी जांच व इलाज को पशुपालन महकमे की टीम व अधिकारी मौजूद रहे। गोपाष्टमी के इस मेले में लोगों ने एक दूसरे से मिलजुलकर हाल चाल लिया। साथ ही आवश्यक सामानों की खरीददारी भी की। मेले का शुभारंभ समाज सेवीराम आयुज्ञ पांडेय एवं डा. अजीत कुमार ¨सह (मुख्य पशु चिकित्साधिकारी) द्वारा गौ-पूजन के साथ किया।डॉक्टरों ने आस-पास के पशु पालकों द्वारा लाए गए गायों एवं बछड़ो की अच्छी नश्ल की जांच की। मुख्य अतिथि राम बरन महाविद्यालय के प्रबंधक अजय ¨सह ने अच्छी नस्ल के लिए पशु पालकों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक स्व. अम्बिका ¨सह ने ग्रामीणांचल में गोपाष्टमी पर मेले की शुरुआत कर किसानों को अच्छी नस्ल के पशुओं को रखने के लिए प्रेरित किया था। उनके पौत्र शशि विन्द ¨सह Xह्नह्वश्रह्ल;बेचनXह्नह्वश्रह्ल; ने उनकी जलाई मशाल को संभाले रखा। यह सराहनीय कार्य है। शंकर जर्सी गाय में डढ़वा कला के समर बहादुर को प्रथम डड़वा कला के प्रदीप यादव और जीत बहादुर को क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला। शंकर बछिया में प्रदीप यादव, राम बहाल यादव और संतराम को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला। देशी गाय में व्यूटी कन्नौजिया को प्रथम, मानवेन्द्र प्रताप ¨सह को द्वितीय और काशीराम तीसरे पर रहे। बैल जोड़ी में डडवा के राम बहाल प्रथम, भगवान दीन द्वितीय, देवमणि तीसरे पर रहे।मेले में उत्कृष्ट गन्ना उत्पादन में हमजाबाद के अमित पाण्डेय को प्रथम, शिवम पाण्डेय को द्वितीय, मानवेन्द्र प्रताप ¨सह को तृतीय स्थान मिला।

chat bot
आपका साथी