खेत में टूटकर गिरा बिजली तार, ढाई बीघा गेहूं फसल जली

जाजूपुर गांव में मोतिगरपुर ढेमा विद्युत उपकेंद्र से संचालित जर्जर बिजली का तार टूटकर गिर जाने से गेहूं के खेत में आग लग गई जब तक ग्रामीण पहुंचते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आग बुझाने जुट गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 12:06 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:06 AM (IST)
खेत में टूटकर गिरा बिजली तार, ढाई बीघा गेहूं फसल जली
खेत में टूटकर गिरा बिजली तार, ढाई बीघा गेहूं फसल जली

सुलतानपुर : दो अलग-अलग स्थानों पर हुए अग्निकांडों में हजारों का नुकसान हुआ। मोतिगरपुर के ढेमा मे तार टूटकर खेत में गिरने से ढाई बीघा फसल जल गई। वहीं धम्मौर के बिकना गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से एक मकान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।

बुधवार दोपहर में जाजूपुर गांव में मोतिगरपुर ढेमा विद्युत उपकेंद्र से संचालित जर्जर बिजली का तार टूटकर गिर जाने से गेहूं के खेत में आग लग गई, जब तक ग्रामीण पहुंचते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आग बुझाने जुट गए थे। सूचना पर उपकेंद्र से बिजली काटी गई। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक सत्यराम पांडेय का करीब डेढ़ बीघा, श्री श्याम पांडेय का करीब छह बिस्वा व दयाराम पांडेय का करीब पांच बिस्वा गेहूं जल गया था। हल्का लेखपाल देवमणि उपाध्याय ने बताया कि नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट बनाकर भेजा जाएगा।

धम्मौर संसू के अनुसार, थानाक्षेत्र के पूरे दयाल बिकना में अपराह्न राम शरण यादव के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे घर में रखा हजारों का सामान जलकर रख हो गए। इसी गांव में राम राज यादव के गेहूं के बंधे बोझ में आग लग गई। तीसरी घटना चांदा के मदारडीह गांव में अज्ञात कारणों से गेहूं के खेतों में आग लग गई। अग्निकांड में महारानी पश्चिम गांव के निवासी नरेन्द्र पांडेय व रामबकस की पांच बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी दमकल विभाग के कर्मी नहीं पहुंचे।

chat bot
आपका साथी