फाइलेरिया उन्मूलन को तीन दिवसीय अभियान कल से

??????????, ????????? : ????????? ??????? ????????? ?? ??????? ?????? ?? ??? ?????? ?????? ???? ???? ?????? ??? ?? ???? ?? ??? ?????, ???? ? ????????? ?? ??? ?? ????? ????? ?? ?????? ????????? ????? ?? ???? ??? ????????? ???? ?? ?? ??? ????????, ????????? ? ?? ????????? ???????? ?? ????? ???????? ???????? ?? ??? ??? ????? ?? ?? ?????? ??? ????? ??? ???

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 11:55 PM (IST)
फाइलेरिया उन्मूलन को तीन दिवसीय अभियान कल से
फाइलेरिया उन्मूलन को तीन दिवसीय अभियान कल से

संवादसूत्र, सुलतानपुर : फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार से तीन दिवसीय अभियान शुरू किया जाएगा। रोग से बचाव के लिए बच्चे, जवान व बुजुर्गों को दवा की विशेष खुराक दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है। प्राथमिक, सामुदायिक व उप स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात चिकित्सा कर्मियों के साथ आशा बहुओं को भी अभियान में लगाया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि 14, 15 व 16 नवंबर को जिले भर में एमडीए अभियान चलाया जाएगा। सुलतानपुर फाइलेरिया प्रभावित क्षेत्र में आता है। इसलिए समस्त जिलेवासियों से अपील है कि वे दवा का सेवन कर अभियान में सहयोग प्रदान करें। अभियान के तहत दी जाने वाली विशेष दवा की सालाना खुराक का पांच से छह वर्ष तक नियमित सेवन कर इस जानलेवा रोग से बचाव किया जा सकता है। मच्छरों के काटने से फाइलेरिया का संक्रमण फैलता है, ऐसे में लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। दो वर्ष से अधिक उम्र वाले बच्चों को दवा की निर्धारित खुराक दी जा सकती है। आयु वर्ग के हिसाब से दवा की खुराक का निर्धारण किया गया है। इसमें दो से पांच, छह से 14 व 15 वर्ष या उससे अधिक के लोगों की अलग-अलग श्रेणी बनाई गई है।

----

खाली पेट न खाएं दवा

सीएमओ ने बताया कि खाली पेट इस दवा का सेवन कतई न करें। नाश्ता या भोजन के उपरांत ही दवा खाएं। दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं व गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा न खिलाएं। दवा खाने के बाद हल्का चक्कर आने पर घबराने की जरूरत नहीं है। यह दवा की सामान्य प्रतिक्रिया है।

chat bot
आपका साथी