सब्जबाग दिखाकर ठगे 50 लाख, मुकदमा दर्ज

रोजगारपरक शिक्षा देने का दिया झासा निवेशकों का लाखों रुपये लेकर कंपनी संचालक फरार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 11:00 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 11:00 PM (IST)
सब्जबाग दिखाकर ठगे 50 लाख, मुकदमा दर्ज
सब्जबाग दिखाकर ठगे 50 लाख, मुकदमा दर्ज

सुलतानपुर: बेहतर मुनाफा और छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा देने का सब्जबाग दिखाकर एक कंपनी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। निवेशकों का लाखों रुपये लेकर कंपनी संचालक फरार हो गए।

कंपनी संचालक अजीत गुप्ता व उनकी पत्नी निहारिका ने मिलकर बल्दीराय समेत कई आस-पड़ोस के जनपदों में अनी बुलियन कंपनी खोली। कंपनी का फर्जी प्रपत्र दिखाकर केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों से स्वीकृति दिखाई गई। इसके बाद लोगों को सौ रुपये के स्टांप पर बांड जारी किया गया। सोसाइटी के आधार पर उपभोक्ताओं को प्रतिवर्ष 40 फीसद मुनाफा देने की बात कही गई। लोगों के एकाउंट से नकद धनराशि लेकर प्लान समझाया गया। षड्यंत्र में कंपनी संचालक, उनकी पत्नी, भाई रामगोपाल, भांजे विष्णु समेत बल्दीराय कस्बा निवासी ज्ञान चंद्र कौशल, अयोध्या के अजय उपाध्याय शामिल रहे। लंबे समय तक यह लोग झांसा देकर लोगों से धन उगाही करते रहे। कोतवाल ओमवीर सिंह ने बताया की पीड़ित आशुतोष की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व जान से मरने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी