उर्वरक को अधिक प्रयोग न करें किसान

-????? ????? ??? ?????? ?? ?? ?????? ?????????? ??????? (?????????) ??????? ?? ?????? ??? ?? ?????? ????? ?? ??? ????? ??????? ??? ????? ??? ????? ?? ??? ????? ??????? ??-?? ??????? ?? ??????? ????? ?????? ????? ????? ?????? ?? ?? ??? ???? ???? ????? ?????? ?? ????? ??? ???????? ?? ?????? ?????? ??? ?????? ???? ???? ???? ?? ???? ????????? ??? ??????? ?? ??????? ???? ??? ?????

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 10:26 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:05 AM (IST)
उर्वरक को अधिक प्रयोग न करें किसान
उर्वरक को अधिक प्रयोग न करें किसान

सुलतानपुर : किसानों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए सरकार कटिबद्ध है। जिसके तहत बीजों पर छूट, किसान पाठशाला, नई तकनीकों की जानकारी किसान सम्मान योजना सरकार द्वारा दी जा रही हैं। उक्त बातें सोमवार को ब्लॉक खंड मुख्यालय पर आयोजित गोष्ठी में अमरनाथ सिंह कृषि एडीओ ने कहीं कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए कहीं।

किसान अंधाधुंध उर्वरकों का प्रयोग कर रहे हैं। जिसके चलते खेत की उपज कम हो रही है। किसान खेतों में कंपोस्ट, जैविक खादों का प्रयोग करना चाहिए। जिससे खेतों की उर्वरा शक्ति प्रभावित न हो। खेतों में फसलों के अवशेषों को किसी भी तरह से न जलाये इससे मित्र कीट मर जाते हैं। साथ ही साथ पर्यावरण भी दूषित होता है । खेतों में बुवाई से पहले मिट्टी की जांच करा लें, खेत में जिस चीज की कमी हो उसी रासायनिक खाद का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जिन किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान योजना के तहत पैसा नहीं मिल रहा है वह कार्यालय पर आकर अपना नाम रजिस्ट्रेशन करा लें। किसान नई-नई तकनीकों का उपयोग करके घाटे का सौदा बनी खेती को फायदे का सौदा बना सकते है। कार्यक्रम में एडीओ पंचायत देवेंद्र मिश्र, रणबीर राव, बृजेश कुमार, जयप्रकाश यादव, सत्येंद्र ,विजय प्रकाश ,प्रदीप, ओमकार, देवी प्रसाद, राम लखन महेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी