यूरिया खाद के लिए समितियों पर उमड़े किसान

शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं हुआ। अधिकांश तो बिना मास्क के ही लाइन में खड़े दिखे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Aug 2020 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 22 Aug 2020 06:12 AM (IST)
यूरिया खाद के लिए समितियों पर उमड़े किसान
यूरिया खाद के लिए समितियों पर उमड़े किसान

सुलतानपुर : ब्लॉक की सहकारी समितियों पर शुक्रवार को यूरिया खाद लेने के लिए किसानों का रेला टूट पड़ा। खाद पाने को लेकर इस कदर भीड़ उमड़ी कि शासन के सारे नियम कानून धराशायी हो गए। शारीरिक दूरी को भूल खाद लेने के लिए किसान लाइन में लगे रहें। अधिकांश तो बिना मास्क के ही लाइन में खड़े दिखे।

पटना सैदखानपुर स्थित साधन सहकारी समिति पर पर शुक्रवार की सुबह चार बजे से ही खाद लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए। समिति के सचिव वंशराज वर्मा ने किसानों को लाइन में खड़े कराकर खाद बंटवाया। वहीं खेती किसानी में कोरोना वायरस संक्रमण व धूप, छांव को नजरअंदाज करते हुए सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसान दोपहर तक लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहे। कई स्थानों पर तो स्थिति तो यह हो गई कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रण करना पड़ा। इन दिनों किसानों को धान की फसल में दूसरी और तीसरी टॉप ड्रेसिग में सल्फर, जिक व यूरिया खाद की सख्त जरूरत है। ऐसे में यह खाद किसानों के लिए बेहद उपयोगी है।

chat bot
आपका साथी