चालान हुए खूब, जारी है नियम तोड़ने का सिलसिला

पुलिस विभाग को दो करोड़ रुपए का चालान से फायदा हुआ है। लेकिन जिले में हालात जस के तस बने हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 06:04 AM (IST)
चालान हुए खूब, जारी है नियम तोड़ने का सिलसिला
चालान हुए खूब, जारी है नियम तोड़ने का सिलसिला

सुलतानपुर : तकरीबन छह महीने पहले मोटर वाहन अधिनियम को कठोर कर दिया गया। चालान की ऊंची दरों से दंडित किए जाने के बाद भी नियम तोड़ने वालों की भी दरों में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है। हेलमेट सिर से गायब है और सीट बेल्ट के महत्व को भी नहीं समझा जा रही है। आड़े तिरछे नंबर वाली मोटर साइकिलों पर तीन-तीन लोग नियम को ढेंगा दिखाकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं और जिम्मेदार वेबस महसूस कर रहे हैं।

यातायात पुलिसकर्मियों की कमी व वाहनों के बढ़े दबाव के चलते कस्बों से लेकर जिला मुख्यालय पर जाम लगना आम हो चला है। डग्गामार सड़कों पर फर्राटा भरते हैं, सवारियों की ओवर लोडिग और परमिट की अनदेखी जस की तस है। सख्ती से नियमों के न लागू किए जाने से परिवहन विभाग की ओर से किए जाने वाले चालान की संख्या में भी इजाफा नहीं हुआ है। एआरटीओ कार्यालय की ओर से तकरीबन दो सौ वाहनों का चालान प्रतिमाह किया जाता है, जबकि विभाग को हर माह 150 से अधिक चालान करने का लक्ष्य भी निदेशालय की ओर से दिया गया है। यातायात प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। एक साल के भीतर चालान कर करीब दो करोड़ के राजस्व की वसूली की जा चुकी है। लोगों को नियम का पालन कराने के लिए समय-समय पर जागरूक भी किया जाता है।

यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई

माह(2019) चालान राजस्व वसूली(रुपये)

अगस्त 648 982200

सितंबर 751 816200

अक्टूबर 1153 1101400

नवंबर 1576 1468500

दिसंबर 917 1018600

------------------------

माह(2020) चालान राजस्व वसूली(रुपये)

जनवरी 1245 1541200

फरवरी 1220 1742300

मार्च 971 1536300

अप्रैल 976 1402600

मई 1400 1678200

chat bot
आपका साथी